उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आज बरवाला व रायपुरानी खंड के तीन गांवो का दौरा किया। उन्होने इन गांवों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए गये कार्यों का निरीक्षण किया। उनके साथ जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह व विकास एवं पंचायत विभाग के अन्य अधिकारी और सम्बन्धित गांवो के सरपंच भी मौजूद रहे।
आहुजा ने गांव भगवानपुर, भरेली और मानक टबरा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों के निर्माण, कुडा प्रबंधन व अन्य गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होने गांववासियों से भी स्वच्छता विषय पर चर्चा की और उन्हें ओडीएफ प्लस गतिविधियों में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत उन्होंने इन गांवों मेंं तैयार की गई व्यायामशालाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि वे योग इत्यादि गतिविधियों को अपने जीवन का हिस्सा बनायें। उन्होने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही अपने परिवार, समाज और देश के उत्थान में सहयोग दे सकता है। उपायुक्त ने इन तीनों गांवों में मनरेगा के तहत किये गये विकास कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की और कहा कि इस योजना के तहत पंचायत अपनी इच्छानुसार योजना तैयार करके जितने चाहे विकास कार्य करवा सकती है। उन्होने कहा कि इसमें गांव का विकास होने के साथ-साथ गांव के लोगों को अपने ही गांव में वर्ष में 100 दिन का रोजगार भी मिलता है। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने उपायुक्त को इन तीनों योजनाओं के तहत गांव में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी।
Trending
- आर.डी.एम. में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. टीम ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास
- अहेरी समाज को 9 मई2016 को मिली पाई थी आजादी : हरिओम नायक
- सरपंच एसोशिएशन खड़ी हुई आपात स्थिति में प्रधानमंत्री के साथ
- अब पाकिस्तान जान बचाता फिर रहा है: वीरेश शांडिल्य
- ग्राम पंचायत पालेवाला में जल संरक्षण का संदेश दिया गया : रजनी गोयल
- शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों ने पुंछ में हमले के दौरान घायल हुए सिखों का हाल जाना
- उत्थान संस्थान में बच्चो द्वारा मनाया गया मदर्स डे
- देश के हालात को देखते हुए श्याम महोत्सव कार्यक्रम अगले आदेशों तक स्थगित : टिन्नू शर्मा