पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी का निधन, वह 77 वर्ष के थे

  • यूपीए कार्यकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री रह चुके कांग्रेस के दिग्गज नेता जयपाल रेड्डी का हैदराबाद में निधन हो गया
  • लंबे समय से थे बीमार, शनिवार देर रात तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया
  • 2009 चुनाव में जयपाल रेड्डी चेवेल्ला सीट से सांसद चुने गए थे और यूपीए के दोनों कार्यकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री रहे

नई दिल्‍ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता जयपाल रेड्डी का निधन हो गया है. शनिवार रात को उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्‍हें हैदराबाद के एआईजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. अस्‍पताल में उनकी हालत अधिक खराब होने के बाद उन्‍होंने देर रात 2:30 बजे अंतिम सांसें लीं. बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनकी उम्र 77 साल थी. 

कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी का जन्म 16 जनवरी, 1942 को हैदराबाद के मदगुल में हुआ था. अब यह तेलंगाना राज्य के अंतर्गत आता है. उनकी शादी 7 मई, 1960 को लक्ष्मी से हुई थी. उनके दो बेटे और एक बेटी है. जयपाल रेड्डी का तेलगू राजनीति में अहम ओहदा था. वह 4 बार विधायक और 5 बार सांसद चुने गए.

जयपाल रेड्डी 1969 से 1984 के बीच आंध्र प्रदेश के कलवाकुर्ती से चार बार विधायक भी रह चुके हैं। उन्होंने आपातकाल के दौरान कांग्रेस छोड़ दी थी और जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। 1999 में उनकी 21 साल बाद कांग्रेस में वापसी हुई। वह यूपीए के दोनों कार्यकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री रहे। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply