गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर सात में आठवीं पातशाही ‘श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब’ का प्रकाश पर्व मनाया

पंचकूला:

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकुला में शुक्रवार शाम को आठवें पातशाही गुरु हरिकृष्ण साहिब का प्रकाश पूर्व बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिह सभा के प्रधान कँवरपाल सिंह ने बताया की प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर गुरूद्वारा में पाठ,भजन-कीर्तन सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसमें सिख समाज के महिला, पुरूष एवं बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

गुरूद्वारा में भजन-कीर्तन सिख समाज के प्रसिद्ध कीर्तनी जथों द्वारा किया गया। इस पर्व के अवसर पर लंगर का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर पंचकूला के विधायक ज्ञानचँद गुप्ता ने भी भाग लिया और इस मौके पर उन्होंने आई हुई सगतो को गुरु हरिकृष्ण साहिब प्रकाश पर्व की बधाई दी और गुरु साहिबांंन के पद चिन्हो पर चलने की प्रेरणा भी दी।

इस अवसर पर विधायक ने सगतो को सम्बोदित करते हुए कहा की 4 अगस्त को हरियाणा सरकार द्वारा सिरसा मे गुरु नानक देव जी का 550वा प्रकाश पर्व बडी धूमधाम से मनाया जा रहा है।जिसमें पंथ प्रसिद रागी जथो द्वारा कीर्तन और पंथ प्रसिद्ध विद्वानों द्वारा गुरु नानक देव जी की जीवनी के बारे में सगतो  को संदेश दिया जाएगा। इस प्रकाश उत्सव पर भिन्न भिन्न स्टालों पर अटूट लंगर वितरित किया जाएगा। इस मौके पर विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने आई हुई संगतों से अपील की है कि हरियाणा के जिला सिरसा में गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर हो रहे प्रोग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले ।

4 अगस्त को हरियाणा के जिला सिरसा में हरियाणा सरकार द्वारा गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाएगी।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply