सीएम आवास घेरने जा रहे चालक-परिचालकों को पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड चौक पर रोका

फोटो : तारा ठाकुर

रोडवेज से हटाये गये चालक-परिचालकों ने आज फिर यहां नौकरी बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सीएम आवास घेरने जा रहे चालक-परिचालकों को पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड चौक रोक लिया। खबर लिखने से वे चौक के पास मुख्य सड़क पर डेरा डाले हुये थे।

प्राप्त जानकारी अनुसार हरियाणा के विभिन्न जिलों से यहां सेक्टर पांच में धरना स्थल पर पहुंचे चालक-परिचालकों ने पहले सभा की और सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाये। इन्हें पिछले साल 16 अक्तूबर से 2 नवंबर तक हुई रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने के बाद नौकरी से हटा दिया गया था। हटाये गये सुजेश पान्नू, आशीष, रोशन, देवी लाल, अंकित, धर्मेंद्र, अमित आदि ने बताया कि जनता की सुविधा के मद्देनजर उन्होंने विपरीत समय में सरकार का साथ दिया और प्राइवेट नौकरी छोड़कर हड़ताल के दौरान चालक-परिचालक की डयूटी दी। उस वक्त सरकार ने आश्वासन दिया था उन्हें सेवा से नहीं हटाया जायेगा। पिछले नौ महीनों में वे परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार और विभाग के मंत्रियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन केवल आश्वासनों का झुनझुना ही मिला।

उन्होंने कहा कि मजबूरन उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। प्राइवेट नौकरी जाने के बाद अब वे न इधर के रहे न उधर के। सभा के बाद वे बारिश में जुलूस के रूप में सीएम आवास घेराव के लिये सेक्टर पांच से निकले लेकिन पुलिस ने अवरोधक खड़े कर उन्हें हाउसिंग बोर्ड चौक के पास रोक लिया। खबर लिखने तक वे मुख्य सड़क पर ही डटे थे। इन चालक-परिचालकों ने 22 जुलाई को भी यहां प्रदर्शन किया था। उनकी एक ही मांग है कि 1993 की नीति के तहत उनकी नौकरी बहाल की जाये ताकि वे भी परिवार को गुजर बसर ठीक से कर सके।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply