सीएम ने कहा कि इस घटना की नींव साल 1955 में तब पड़ी थी, जब तत्कालीन तहसीलदार ने आदर्श सहकारी समिति के नाम पर ग्राम समाज की जमीन दर्ज करने का गैरकानूनी काम किया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र नरसंहार में 10 लोगों की मौत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर घहरा दुख जताया है. उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने दो टूक कहा कि दोषियों की खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि इस घटना की नींव 1955 में ही पड़ गई थी.
दो सदस्यीय टीम ने सौंपी रिपोर्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घटना की कार्रवाई के लिए तुंरत निर्देश दिए गए और दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जिन्होंने घटना के 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंप दी है.
घटना की नींव 1955 पड़ चुकी थी
सीएम ने कहा कि इस घटना की नींव साल 1955 में तब पड़ी थी, जब तत्कालीन तहसीलदार ने आदर्श सहकारी समिति के नाम पर ग्राम समाज की जमीन दर्ज करने का गैरकानूनी काम किया.
मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान विपक्ष ने किया हंगामा
मुख्यमंत्री के सदन के भाषण के दौरान हंगामा विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा. सपा का बैनर-पोस्टर के साथ सदन के वेल में हंगामा शुरू और कांग्रेस भी वेल में पहुंची. विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष से कहा यह नेता सदन के भाषण के दौरान ऐसा हंगामा उचित नहीं है, लेकिन फिर भी विपक्ष नहीं माना.