पंचकूला के एक समागम में करंट लगने से चंडीगढ़ पुलिस के एएसआई की मौत
पंचकूला,(कमल कलसी) चंडीगढ़ पुलिस के एएसआई संजीव कुमार की सोमवार तड़के पंचकूला (हरियाणा) के शालीमार ग्राउंड में करंट लगने से मौत हो गई। सुरेंद्र कुमार चंडीगढ़ सेक्टर-26 पुलिस लाइन में बतौर एएसआई तैनात थे| बताया जाता है कि सुरेंद्र कुमार रविवार देर शाम को पंचकूला में एक प्रवचन समारोह में शामिल होने गए थे । यह समागम रविवार शाम से शुरू होकर सोमवार सुबह तक चलना था|वहीँ लगातार बारिश के चलते प्रवचन समारोह में लगे एक लोहे के पोल में अचानक करंट आ गया, जिसके पास एएसआई सुरेंद्र कुमार बैठे थे, जिसके चलते सुरेंद्र कुमार करंट की चपेट में आ गए| उधर किसी तरह से सुरेंद्र कुमार को करंट की चपेट से मुक्त कराने के बाद पंचकूला सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन सुरेंद्र कुमार की जान न बच सकी|डॉक्टरों ने सुरेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक एएसआई सुरेंद्र कुमार चंडीगढ़ के सेक्टर 46 में अपने परिवार समेत रहते थे| सुरेंद्र कुमार अपनी पत्नी को बेसहारा कर गए और अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गए। परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है| मृतक सुरेंद्र कुमार का पोस्टमार्टम होगा जिसके बाद उनकी डेड बॉडी को उनके परिवार को सौंपा जायेगा । पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम होने के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की जो भी कार्यवाही होगी वो की जाएगी|
एएसआई सुरेंद्र कुमार का दाह संस्कार चंडीगढ़ सेक्टर 25 स्थित शमशान घाट में शाम पांच बजे किया जायेगा|
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!