पंचकूला, 12 जुलाई :- मादक पदार्थ हेरोईन बेचने के आरोपी को गिरफ्तार कर 30 ग्राम हेरोईन बरामद की
कमलदीप गोयल, ह0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ छिडी मुहीम के तहत डिटेक्टिव स्टाफ, सैक्टर-25 की टीम द्वारा से एक आरोपी को काबू कर उसके पास से 30 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन बरामद की गई ।
जानकारी देते हुए बतलाया गया कि डिटेक्टिव स्टाफ की टीम गुप्त सूचना के आधार पर समीप बस-स्टाप गांव नानकपुर, थाना पिंजौर पर मौजूद थी तभी थ्री-व्हीलर मे बैठकर एक व्यक्ति बस-स्टाप पर उतरा जो पुलिस टीम को सामने खडा देख पीछे मुड़कर भागने लगा जिसको काबू करके नाम पता पूछने पर उसकी पहचान दविन्द्र सिंह लाम्बा पुत्र राम सिंह वासी गांव मानकपुर नानाकचन्द, पिंजौर के रूप मे हुई । आरोपी के कब्जा से उपरोक्त हेरोईन बरामद की गई ।
आरोपी दविन्द्र के खिलाफ थाना पिंजौर मे 21-61-85 एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई गई है ।
Trending
- मनीमाजरा प्रोजेक्ट पर सियासी संग्राम: भाजपा उपाध्यक्ष बबला और डिप्टी मेयर बंटी आमने-सामने
- अग्रवाल समुदाय को राजनीति में उनका बनता हक मिलना चाहिए: गर्ग
- वेंडर्स ने चंडीगढ़ नगर निगम का किया घेराव
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी
- PMFBY कंपनियों को मालामाल बना दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
- रेलवे पॉइंट्समेन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से