पंचकूला, 12 जुलाई :- मादक पदार्थ हेरोईन बेचने के आरोपी को गिरफ्तार कर 30 ग्राम हेरोईन बरामद की
कमलदीप गोयल, ह0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ छिडी मुहीम के तहत डिटेक्टिव स्टाफ, सैक्टर-25 की टीम द्वारा से एक आरोपी को काबू कर उसके पास से 30 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन बरामद की गई ।
जानकारी देते हुए बतलाया गया कि डिटेक्टिव स्टाफ की टीम गुप्त सूचना के आधार पर समीप बस-स्टाप गांव नानकपुर, थाना पिंजौर पर मौजूद थी तभी थ्री-व्हीलर मे बैठकर एक व्यक्ति बस-स्टाप पर उतरा जो पुलिस टीम को सामने खडा देख पीछे मुड़कर भागने लगा जिसको काबू करके नाम पता पूछने पर उसकी पहचान दविन्द्र सिंह लाम्बा पुत्र राम सिंह वासी गांव मानकपुर नानाकचन्द, पिंजौर के रूप मे हुई । आरोपी के कब्जा से उपरोक्त हेरोईन बरामद की गई ।
आरोपी दविन्द्र के खिलाफ थाना पिंजौर मे 21-61-85 एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई गई है ।
Trending
- स्माइल फाउंडेशन संस्था द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया
- हर गांव का सर्वांगीण विकास मेरा लक्ष्य : डॉ. ईशांक
- वीरेश शांडिल्य ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर मांग की
- पंजाब के मुख्यमंत्री का डैम पर धरना : संजीव तलवाड़
- नवजीवन संस्था द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ
- कारण बताओ नोटिस पर सीएलटीए का जवाब आरटीआई के तहत मिला
- संतपुरा कॉलेज में मजदूर दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
- राशिफल, 02 मई 2025