14 किलो 600 ग्राम चरस के साथ एक काबू

पंचकूला, 12 जुलाई :-

पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा सभी पुलिस अधिक्षकों को नशा तस्करो को पकडने के दिये हुए निर्देशो के तहत कमलदीप गोयल, ह॰पु॰से॰, उपायुक्त पुलिस पंचकुला के दिशा निर्देशानुसार नशा तस्करों की धरपकड़ जारी रखते हुए पंचकुला पुलिस की अपराध शाखा सैक्टर-26 की टीम द्वारा निरीक्षक अमन कुमार के नेतृत्व मे बडी कामयाबी हासिल करते हुए 14 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ दो आरोपीयो को काबू किया गया है ।

                   पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो आरोपी गांजा बेचने का कार्य करते है तथा भारी मात्रा मे गांजा लेकर बेचने जा रहे है । अपराध शाखा सैक्टर-26 ने सूचना मिलते ही तुरन्त व सूझबूझ से कार्यवाही करते हुए गांव टीपरा के पास कालका को जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी की । इसी दौरान एक मोटर-साईकिल पर दो लोग बीच मे एक प्लास्टिक कट्टा रख के आते हुए दिखाई दिये । सामने खडी पुलिस टीम को देखकर दोनो व्यक्ति पीछे मुड़कर भागने की कोशिश करने लगे । जो पुलिस टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए दोनो व्यक्तियो को प्लास्टिक कट्टा सहित काबू कर लिया । जब उस प्लास्टिक कट्टा को खुलवाकर देखा गया तो उसमे से उपरोक्त गांजा बरामद किया गया है ।

                  दोनो आरोपियों की पहचान अशीम विश्वास उर्फ सोनू पुत्र परिमल विश्वास वासी गांव लाल कुँआ, नगिना कॉलोनी, जिला नैनीताल, उतराखण्ड हाल खेत पण्डित, गांव संगोता थाना लालडू, जिला मोहाली, पंजाब व सियाराम पुत्र गोपी राम वासी गांव गुमथल थाना चंदौसी, जिला मुरादाबाद, उ॰प्र॰ हाल किरायेदार गांव भगवानपुर, थाना पिन्जौर, जिला पंचकुला के रूप मे हुई है । दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना कालका मे 20-61-85 एन॰डी॰पी॰एस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई गई है ।आरोपियो को पेश माननीय न्यायालय करके एक दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply