कुछ इस तरह से देश सेवा करता है भारत माँ का लाल “अनिल कुमार”
भारतीय परिदृश्य में अनिल कुमार के योगदान को किसी कसौटी पर नहीं कसा जा सकता। अनिल कुमार ने इससे पहले पुलावमा हमले का बदला लिए जाने पर भी एक महीने तक ऑटो में यात्रियों से कोई किराया नही लिया था. अनिल कुमार क्रिकेट के कोई बड़े दीवाने नहीं हैं, बस जहां भारत की आन बान की बात आती है वहीं इन्हे और कुछ नहीं सूझता बस देश प्रेम में और लोगों में यही अलख जगाने निकल पड़ते हैं। एक ख़ास बात यह भी कि ऑटो चालक अनिल कुमार अपने ऑटो में बैठने वाली गर्भवती औरतों , सैनिकों या फिर घायलों से भी कोई किराया नही लेते.
हम demoraticfront.com अनिल कुमार के जज़्बे को सलाम करते हुए दुआ करते हैं की न केवल चंडीगढ़ निवासियों अपितु सैलानियों को भी अनिल कुमार की सेवाएँ लेने का मौका मिले। जब भारत वर्ल्ड कप जीते तो 998856652 पर ज़रूर फोन करें। अनिल
कुमार आपको अपनी सेवाएँ दे कर गौरव ही मिलेगा।
चंडीगढ़ ब्यूरो,
टीम इंडिया की क्रिकेट विश्वकप में जीत की दुआ पुरे हिन्दुस्तान के लबों पर है. इसी बीच चंडीगढ़ के एक ऑटो चालक अनिल कुमार ने ऐलान किया है कि वह टीम इंडिया के विश्वकप जीतने पर पूरे दस दिन चंडीगढ़ में फ्री ऑटो चलाएगा. अनिल दस दिनों तक अपने ऑटो में सफर करने वाले यात्रियों से कोई किराया नहीं लेंगे.
अनिल कुमार ने इससे पहले पुलावमा हमले का बदला लिए जाने पर भी एक महीने तक ऑटो में यात्रियों से कोई किराया नही लिया था. पंजाब के फाजिल्का अबोहर का रहने वाला मजदूर माता पिता का बेटा अनिल चंडीगढ़ में अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता है. एक ख़ास बात यह भी कि ऑटो चालक अनिल कुमार अपने ऑटो में बैठने वाली गर्भवती औरतों , सैनिकों या फिर घायलों से भी कोई किराया नही लेता.
अनिल कुमार से पूछे जाने पर कि जिन दिनों वह अपनी सेवाएँ मुफ्त प्रदान कर रहे होते हैं तो दैनिक खर्च कैसे चलता है, उन्होने बताया कि लोग तो मुफ्त कि सवारी का आनंद लेने के लिए ही आते हैं परंतु ऐसे लोग अधिक होते हैं जो आपकी भावना जान कर समर्थयानुसार अपना योगदान देते हैं। जब फुलवामा हमले का बदला लिया गया तो अधिकतर लोगों ने कहा कि भारत उनका भी उतना ही है जितना कि अनिल कुमार का और उन्हे भी बहुत हर्ष है कि प्रधान मंत्री ओर हमारी सेना ने अपने शहीदों का बदला लिया, इसीलिए वह(यात्रीगण) उनकी मुहिम में अपना योगदान देते हैं, बहुत बार जिद कर के। इनहि कारणों से अनिल कुमार के जज़्बे को और बल मिलता है, जिसे वह और अधिक खुशी के साथ सबसे बांटते हैं।
28 वर्षीय अनिल कुमार ने इसके लिए इन्होने बाकायदा पोस्टर छपवाकर अपने ऑटो में चस्पा किए हैं. जिन पर इस ऐलान के साथ इन्होने अपना फोन नंबर भी दिया है. ताकि ऐसा अवसर आने पर मुफ्त ऑटो यात्रा करने के इच्छुक इनसे संपर्क कर सकें. अनिल कुमार ने बताया कि वो चाहते हैं कि महिंदर सिंह धोनी का संन्यास विश्व कप ट्रॉफी के साथ हो.
अनिल कुमार ने बताया कि इससे पहले जब पुलवामा में भारतीय सेना पर हमला हुआ था तब भी इन्होने ऐलान किया था कि जब भारतीय फौज पुलवामा हमले का बदला ले लेगी तो वो एक महीने तक फ्री में ऑटो चलाएंगे. अनिल कुमार के मुताबिक़ पुलवामा हमले का बदला पूरा होने पर उन्होंने ऐसा किया भी और एक महीने तक फ्री में ऑटो सेवा दी. इस दौरान उनके ऑटो में करीब तीन हजार लोगों ने मुफ्त यात्रा की.
अनिल कुमार ने बताया कि वह पंचकुला, जीरकपुर, मोहाली और चंडीगढ़ में अपनी सेवाएँ प्रदान करते हैं। अभी हाल ही में चंडीमंदिर मे नियुक्त आर्मी के लांस नायक कुन्दन सिंह कि सड़क दुर्घटना में बहत ही बुरी हालत हो गयी थी, एक नागरिक का हाथ भी कट गया था, जिन्हे वह खुद उठा कर कमान हस्पताल ले कर गए थे। वह न केवल घायलों को हस्पताल पहुंचाते हैं आपितु उनकी खोज खबर भी रखते हैं। अल्पविराम (coma) में आए लांस नायक कुन्दन सिंह को अब दिल्ली भेज दिया गया है।
नौवीं कक्षा तक पढ़े अनिल कुमार के मुताबिक़ उनको समाज सेवा और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा उनकी धर्मपत्नी पूनम देती है. पूनम एक प्राइवेट नौकरी करके घर का खर्च चलाने में अनिल की मदद भी करती हैं. अनिल कई बार अपनी ईमानदारी का परिचय भी दे चुके हैं. अनिल ने बताया कि कुछ साल पहले हिमाचल प्रदेश से एक दम्पत्ति उसके ऑटो में अपना पैसो से भरा बैग भूल गया था, जिसमे करीब साढ़े तीन लाख रुपया नकदी थी. दम्पत्ति यह रकम अपनी बेटी की शादी के लिए लेकर आए थे. अनिल कुमार के मुताबिक़ उसको जब पता चला कि उनके ऑटो में बैठा दम्पत्ति ऑटो में पैसों से भरा बैग भूल गया है तो उसने पुलिस की मदद से उसे लौटाया.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!