कर्णाटक में बन सकती है भाजपा की सरकार: सदानंद्गौड़ा
आज जब असंतुष्ट विधायक इस्तीफा देने पहुंचे तब स्पीकर बेटे को लेने जाने का बहाना बना कर निकल लिए। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी देश से बाहर हैं. बताया जा रहा है कि कुमारस्वामी के रविवार को कर्नाटक लौटने की उम्मीद है.
बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की सरकार के अल्पमत में आने की संभावना बढ़ गई है. दरअसल, शनिवार को कांग्रेस और जेडीएस के 11 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. इन विधायकों में कांग्रेस के 8 और जेडीएस के 3 विधायक शामिल हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा इस मामले पर कहा है कि विधायकों को लगा होगा कि यह पार्टी छोड़ने का सबसे सही समय है. विधायकों को महसूस हुआ होगा कि अपने विधानसभा क्षेत्र और राज्य की भलाई के लिए उनका अपने पद पर बने रहना सही नहीं है. इसके चलते विधायकों ने इस्तीफा दिया होगा.
सदानंद गौड़ा ने कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनाने के सवाल पर कहा कि प्रदेश में राज्यपाल सबसे बड़ा आधिकारिक पद है. अगर वह संवैधानिक जनादेश के आधार पर हमें बुलाते हैं, तो हम सरकार बनाने के लिए तैयार हैं. हम राज्य में सबसे बड़ी पार्टी हैं और हमारे साथ 105 विधायक हैं. बता दें कि राज्य विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार ने कहा है कि कांग्रेस और जेडीएस के 11 विधायकों का इस्तीफा उनके दफ्तर में आया है. वह फिलहाल छुट्टी पर हैं और इस मामले पर सारी जानकारी सोमवार को ऑफिस जाने पर ही दे सकेंगे.
कर्नाटक में सरकार बनने पर सीएम के सवाल पर सदानंद गौड़ा मे कहा कि अगर राज्य में बीेजेपी की सरकार बनती है, तो बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री होंगे. वहीं, कांग्रेस और जेडीएस विधायकों के इस्तीफे के बाद कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल दिल्ली से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी देश से बाहर हैं. बताया जा रहा है कि कुमारस्वामी के रविवार को कर्नाटक लौटने की उम्मीद है.
दावा किया जा रहा है कि इन विधायकों ने इस्तीफा दिया है.-:
1. प्रताप गोड़ा पाटील, कांग्रेस (Pratapgowda patil)
2. शिवराम हेबार, कांग्रेस (Shivaram Hebbar)
3. रमेश जारखोली, कांग्रेस (Ramesh jarkiholi)
4. गोपालाह, जेडीएस (Gopalaiah)
5. महेश कुमाति हाली, कांग्रेस (Mahesh Kumati Halli)
6. एच विश्वनाथ, जेडीएस (H Vishwanath)
7. नारायण गोड़ा कांग्रेस (Narayan Gowda)
8. बीसी पाटील, कांग्रेस (B c patil)
9. रामलिंगा रेड्डी, कांग्रेस (Ramalinga reddy)
10. सोम्या रेड्डी, कांग्रेस (Sowmya reddy)
11 . बी सुरेश, कांग्रेस (Byrsthi Suresh)
12. मुनिरथना, कांग्रेस (Munirathna)
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!