ठकोर ने इस्तीफा दिया, भाजपा जीती
इस्तीफा देने के बाद अल्पेश ठाकोर ने कहा, ‘मैंने राहुल गांधी पर भरोसा करके कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन किया था, लेकिन, उन्होंने हमारे लिए कुछ नहीं किया. हर बार हमें बेइज्जत किया गया’.
नई दिल्ली/अहमदाबाद, बृजेश दोषी: कांग्रेस बागी विधायक अल्पेश ठाकोर और धवन झाला ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है. कांग्रेस ने व्हिप जारी किया है, इसके बावजूद अल्पेश ठाकोर और धवन झाला ने क्रॉस वोटिंग की. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस विधायक भरत जी ठाकोर भी बीजेपी के संपर्क में है, जल्द ही वह भी इस्तीफा दे सकते हैं.
Alpesh Thakor, Rebel Congress MLA from Radhanpur (Gujarat): I joined Congress trusting Rahul Gandhi, but unfortunately he did nothing for us. We were insulted again & again. So, I have resigned from the post of Congress MLA.4393:25 PM – Jul 5, 2019190 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy
इस्तीफा देने के बाद अल्पेश ठाकोर ने कहा, ‘मैंने राहुल गांधी पर भरोसा करके कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन किया था, लेकिन, उन्होंने हमारे लिए कुछ नहीं किया. हर बार हमें बेइज्जत किया गया, इसलिए मैंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस छोड़ दी है.’View image on Twitter
Alpesh Thakor, Rebel Congress MLA on Rajya Sabha elections: Maine antar aatma ki awaz se matdan kiya, aur rasthriya netretavya ko dhyan mein rakh ke kiya. Jo party jan aadhar kho chuki hai aur jis party ne hamare sath droh kiya hai, usko maddhe nazar rakh ke kiya. #Gujarat4993:17 PM – Jul 5, 2019160 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy
अल्पेश ठाकोर वोटिंग के बाद कहा, ‘मैंने अंतर आत्मा की आवाज सुनकर और राष्ट्रीय नेतृत्व को ध्यान में रखकर मतदान किया है. जो पार्टी (कांग्रेस) जन अधिकार खो चुकी है और जिस पार्टी ने हमारे साथ द्रोह किया है, उसे मद्देनजर रखकर वोटिंग किया है’.
आपको बता दें कि गुजरात में दो राज्यसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी से विदेश मंत्री एस जयशंकर और जुगलजी ठाकोर मैदान में है. जबकि कांग्रेस की तरफ से चंद्रिका चुड़ासमा और गौरव पांड्या उम्मीदवार हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी सीट से लोकसभा सदस्य चुने जाने की वजय से दोनों राज्यसभा सीटें रिक्त हुई है.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!