100 साल बाद कांग्रेस एक बार फिर “मोतीलाल” के नेतृत्व में

राहुल गांधी के कॉंग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से जो ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो रही थी जिस पर गांधी परिवार ने मोतीलाल वोहरा का नाम ला कर विराम लगा दिया। मोती लाल वोहरा गांधी परिवार के पुराने वफ़ादारों में से एक हैं। उनकी पहली प्रतिक्रिया थी की उन्हे इस बाबत कुछ नहीं पता। गांधी परिवार को यही चाहिए। मनमोहन के पश्चात यह बात सिर्फ वोहरा ही कर सकते थे। सनद रहे वोहरा, राहुल – सोनिया ओर जार्ज के साथ 5000 करोड़ के ‘ए जे एल घोटाले’ में शामिल हैं।

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष बनने के सवाल पर कहा है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. इससे पहले राहुल गांधी ने एक बार फिर जोर देकर कहा कि वह अब पार्टी अध्‍यक्ष नहीं हैं और कांग्रेस को जल्‍द से जल्‍द नया अध्‍यक्ष खोजना चाहिए. 

राहुल गांधी ने संसद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘पार्टी को तुरंत नया अध्‍यक्ष चुनना चाहिए. मैं इस प्रकिया में कहीं शामिल नहीं हूं. मैं पहले ही अपना इस्‍तीफा दे चुका हूं और अब पार्टी अध्‍यक्ष नहीं हूं. कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्‍ल्‍यूसी) को जल्‍द से जल्‍द इस मसले पर मीटिंग करनी चाहिए और फैसला करना चाहिए.’

वोहरा का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित होते ही हूडा खेमे में खुशी की लहर दौड़ गयी है।

राहुल ने अपने इस्तीफे की कॉपी को सार्वजनिक की
उसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करके पहली बार अपने इस्‍तीफे की कॉपी सार्वजनिक कर दी. उन्होंने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की कॉपी सार्वजनकि कर दी.  इसके साथ ही राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपना परिचय बदल लिया.उन्होंने अपने परिचय से कांग्रेस अध्यक्ष हटा लिया है. 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply