12-ए के ग्रीन वेली पार्क में मनाया गया योग दिवस
सारिका तिवारी, पंचकूला, 21 जून
21 जून को दुनियाभर में मनाए जाने वाले इंटरनेशनल योगा डे को लेकर सिटी ब्यूटीफुल के पंचकूला में भी हर उम्र के लोगों में खास उत्साह देखने को मिला।
योगा दिवस को लेकर कई दिनों से तैयारियां जोरो पर चल रही थी। शहर के सभी पार्कों की अच्छे से सफाई की जा रही थी ,ताकि यानि 21 जून को योगा करने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो|
पंचकूला के सेक्, 12A के ग्रीन वैली पार्क में समाजसेवी प्रकास चंद जिंदल (मानसा निवासी) जो 11वर्षों से समाज के लोगो को सुख प्रदान करने की इच्छा से नी सुल्क योग करवा रहे है।
प्रकास चंद जिंदल से जब पत्रकारों ने पूछा कि आप ये क्यों और किस सुभिधा के लिए करवाते हो तो प्रकास जी ने कहा मुझे ये कार्य करने से मेरी आत्मा को सुकून मिलता है।
योगा करने पोहुँचे मदन सिंगला ने कहा में जब से मैने यहाँ योग करना सुरू किया मुझे शरीर मे चुस्ती और खुद को फिट ओर बजन बी कम होते महसूस करता हूँ।
रीनू बंसल ने कहा में योग करके बोहुत अच्छी महसूस करती हूँ और कई रोगों से मुक्ति बी मिली है,कुछ ऐसा ही कहना सविता गुप्ता का भी कहना है मुझे योग करने से बोहुत सकुन ओर खुद को स्वास्थ्य महसुस करती हूँ।
योगा डे में भाग लेने बाले लोगों में अनिल बंसल,अमरजीत मानसा, केवल कृष्ण गोयल शहर के नव युवक ओर बोहुत से सामाजिक कार्यकर्ता के साथ सीनियर सिटीजन ने वी भाग लिया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!