आनंद शर्मा की मानें तो सोनिया राहुल की हिन्दी टीचर
राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान राहुल गांधी अपने ही में मस्त नज़र आ रहे थे। वह अपने मोबाइल पर बहुत तन्मयता से कुछ देख रहे थे। जब राष्ट्रपति द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक का ज़िक्र किया गया तब सभी सदस्यों ने मेज़ें थपथपा कर अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी। तब रहुल ने अपनी माँ सोनिया गांधी को मेज़ थपथपाने से रोका। यही बात लोगों को पसंद नहीं आ रही। आनद शर्मा का कहना है की राहुल हिन्दी के जटिल शब्दों का अर्थ पूछ रहे थे। पूरे समय रहुल सिर्फ अपनी माँ से बात करते दिखाई पड़े। (तो वह हिन्दी के जटिल शब्दों के अर्थ अपनी माता जी से पूछ रहे थे)
संसद के संयुक्त सदन में गुरुवार को जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सदन को संबोधित कर रहे थे और पूरा सदन उनको गंभीरता से सुन रहा था तो उस वक्त जब कैमरे की नजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ घूमी तो वह मोबाइल में व्यस्त देखे गए. केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बाबुल सुप्रियो सहित सत्तापक्ष के कई सांसदों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नजर मोबाइल फोन पर होने संबंधी तस्वीर सामने आने के बाद उन पर तंज कसते हुये इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि यह आरोप लगाना भाजपा को शोभा नहीं देता कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान राहुल गांधी की नजर अपने मोबाइल फोन पर थी. पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने यह सवाल भी किया कि अभिभाषण के दौरान भाजपा के कई नेता और मंत्री आपस में बातें कर रहे थे, लेकिन इस पर कुछ कहना उचित है.
उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस तरह की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा सकती. राहुल गांधी हमारे साथ बैठे थे और सुन रहे थे. अब यह कहा जाए कि भाजपा का कौन सा नेता किससे बात कर रहा था, कहां देख रहा था. गंभीर और सत्तारुढ़ राजनीतिक दलों को ऐसी टिप्पणी शोभा नहीं देती है.’’
शर्मा ने कहा, ‘‘कुछ हिंदी के जटिल शब्द और उन्होंने स्पष्ट रूप से नहीं सुना था और उसी के संदर्भ में पूछे रहे थे. अगर भाजपा के वरिष्ठ मंत्री आपस में बात कर रहे थे तो क्या वह राष्ट्रपति के पद का अनादर कर रहे थे.’’ दरअसल, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बाबुल सुप्रियो सहित सत्तापक्ष के कई सांसदों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नजर मोबाइल फोन पर होने संबंधी तस्वीर सामने आने के बाद उन पर तंज कसते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!