अवैध खनन पर विभाग चाक चौबन्द

पुरनूर, पंचकूला 13 जून

  उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला में अवैध खनन रोकने के लिये प्रभावी तरीके से कार्य करे। उन्होंने कहा कि जो भी विभाग अवैध खनन या इस कार्य में लगे वाहनों को पकडता है तो उसकी सूचना अन्य सम्बधिंत विभागों को भी दे ताकि ऐसे मामलों में सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा सकें। उन्होंने कहा कि अवैध खनन रोकने के कार्य में लगे अधिकारी निरंतर चैकिंग करे और इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जायेगी।

उपायुक्त आज जिला पंचकूला के काॅन्फैंस हाॅल में खनन रोकने के लिये गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में एफ.आई.आर दर्ज करवाते समय चालक के साथ साथ वाहन मालिक और अवैध खनन करवाने के कार्य में शामिल सभी लोगों को शामिल करें। उन्होंने कहा कि अवैध खनन रोकने को लेकर माननीय न्यायालय के निर्देशों की पालना भी सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सिचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी ऐसे मामलों में कानूनी कार्यवाही अमल में लाये।

उपायुक्त ने कहा कि प्रदूषण नियत्रण बोर्ड के अधिकारी स्क्रीनिग प्लाटों का निरीक्षण करें और यदि कोई प्लांट लाईसैंस की शर्तो की उलंगना करता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही करें। इसी प्रकार बिक्रीकर विभाग के अधिकारी भी ऐसे प्लांटो द्वारा दिये जाने वाले टैक्स पर नजर रखे और जहां कही नियमों की अवहेलना मिलती है तो तुरंत विभागिय कार्यवाही करें। उन्होंने अन्य सम्बधिंत अधिकारियों को भी निर्देश जारी किये।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एस.डी.एम पंकज सेतिया, एस.डी.एम कालका मनिता मलिक, नगराधीश गगनदीप सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply