यह बंगाल में घर वापीसी के फेस 1 की एक्सटैन्शन है: विजय वर्गीय

तृणमूल काँग्रेस के विघटन की खबरें तो उसी दिन से आने लगीं थीं जिस दिन EXIT POLL के नतीजे आए थे। फिर 23 तारीख को तृणमूल का तारीख़ी सफर शुरू हुआ। चुनावों के दौरान कैलाश विजय वर्गीय बंगाल के प्रभारी थे, यहाँ उनकी टीम में मुकुल राय ने बड़ी महती भूमिका निभाई है. टीएमसी और कोमम्युनिस्ट पार्टी से लगातार आ रहे सांसदों से जहां ममता बेनर्जी सांसत में हैं वहाँ इस बात का भी डर है कि कहीं बंगाल राजनीति में आ रहे बदलाव के साथ साथ भाजपा भी टीएमसी और सीपीआई कि गुंडई राह पर न चल पड़े।

नई दिल्ली: लोककसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस विधायकों व नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला जारी है. पार्टी के दिल्ली कार्यालय में बीजेपी के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी के नेता मुकुल राय की उपस्थिति में बीरभूम जिले के लाभपुर के विधायक मनीरूल इस्लाम, पूर्व विधायक गदाधर हाजरा, तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिले के मोहम्मद यासिफ इकबाल व निमई दास बीजेपी में शामिल हो गए.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में तृणमूल कांग्रेस के बीजपुर के विधायक शुभ्रांशु राय और विष्णुपुर के विधायक तुषारकांति भट्टाचार्य और माकपा के हेमताबाद के विधायक देवेंद्रनाथ राय ने भाजपा का झंडा थाम लिया था. 

View image on Twitter

Trinamool Congress MLA Manirul Islam joins Bharatiya Janata Party in Delhi. TMC’s Gadadhar Hazra, Mohd Asif Iqbal and Nimai Das also join BJP.3,7654:25 PM – May 29, 20191,112 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

मुकुल राय की बड़ी भूमिका!

तृणमूल कांग्रेस में सेंध लगाने में मुकुल राय की भूमिका मानी जा रही है . राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन में मुकुल राय प्रमुख शिल्पकारों में रहे हैं . बीजेपी ने  लोकसभा चुनाव में 18 सीटें जीती जबकि तृणमूल कांग्रेस की सीटों की संख्या घटकर 22 पर आ गई .

मुकुल रॉय ने दिल्ली में दावा किया कि भगवा पार्टी का निकट भविष्य में 60 नगर पालिकाओं पर नियंत्रण हो सकता है.  उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगले दो-तीन महीनों में भाजपा राज्य में 55-60 नगर पालिकाओं पर नियंत्रण हासिल कर लेगी.’

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply