कैलाश खेर ने मोदी की प्रचंड जीत पर राष्ट्र को समर्पित किया एक गीत

लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम मोदी को म‍िली जीत पर बॉलीवुड से भी बधाइयां म‍िल रही हैं. बीजेपी के इस प्रचंड बहुमत पर गायक कैलाश खेर ने देशवासियों का आभार व्यक्त करते हुए एक गाना उन्हें समर्पित किया है. कैलाश ने पहले भी मोदी को समर्पित गीत गाये हैं जो बहुत पसंद ईईए गए हैं।

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा चुनाव 2019 में मि‍ली शानदार जीत पर उन्‍हें हर ओर से बधाइयां मिल रही हैं. बॉलीवुड भी इसमें पीछे नहीं है. सभी बॉलीवुड सितारे उन्‍हें इस जीत पर अपने अपने तरीके से बधाई दे रहे हैं. बीजेपी के इस प्रचंड बहुमत पर गायक कैलाश खेर ने देशवासियों का आभार व्यक्त करते हुए एक गाना उन्हें समर्पित किया है. इस गीत को कैलाश खेर ने खास तौर पर ज़ी न्यूज़ के साथ साझा किया है.

कैलाश खेर का मानना है कि देशवासियों ने देश का नेतृत्व एक ऐसे व्यक्तित्व के हाथों में सौंपा है, जिसके बाद देश उन्नति की तरफ बढ़ेगा. वह कहते हैं कि‍ पीएम मोदी ने भारतवर्ष को एक नई ऊर्जा से भर दिया है. देश प्रेम, राष्ट्रप्रेम का भाव हर जनमानस के मन में है. यही वजह है कि ऐसे महान भारतवर्ष और भारतवासियों का आभार व्यक्त करते हुए मोदी जी के समर्थन में, उनका स्वागत करते हुए कैलाश खेर ने इस गाने को तैयार किया है, जिसके बोल इस प्रकार हैं.

है भारत का त्यौहार, त्यौहार देश का
दिल की गहराई से है, आभार देश का
गुणगान क्या करूँ मैं, जनता विशेष का
धन्यवाद, शुक्रिया, आभार देश का

जनता जनार्दन ने किया क्षीर सागर मंथन
अश्वमेध राजसूय महायज्ञ सम्पन्न
नतमस्तक कोटि कोटि जन जन को नमन
पुनरापी हो रहा है सतयुग का आगमन
मेरे राष्ट्र का उपहार उद्ग़ार देश का

ये ध्यान तप  समाधि का प्रभाव दिख रहा है
शिव स्वरूप साक्षात केदार दिख रहा है
निकला  गुफा से शंभू साकार दिख रहा है
सन्मार्ग प्रशस्त करता अवतार दिख रहा है
भारत का होता अब बेड़ा पार दिख रहा है

कैलाश खेर ने कहा, मैं मोदी जी को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि मोदी जी भारत को एक नई ऊंचाइयों तक जरूर पहुंच जाएंगे. 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply