आग बुझाने में जुटी समृति ईरानी

लोक कल्याण का कोई काम हो तो समृति ईरानी कभी पीछे नहीं हटतीं। एस ही कुछ आज अमेठी में देखने को मिला, जब खेत में आग लगने पर समृति ने अपने कार्यक्रम को छोड़ कर आग बुझाने के काम में जुट गईं।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है. हर कोई मतदाताओं को लुभाने में लगा हुआ है. अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राहुल गांधी को हराने के लिए पुरजोर कोशिश में जुटी हैं. पांचवे चरण में 6 मई को अमेठी में मतदान होना है. ईरानी जनता में अपनी छाप छोड़ने के लिए वह कोई कोर-कसर छोड़ नहीं रही. रविवार को ईरानी अमेठी में चुनाव प्रचार कर रही थी तभी उन्हें पता चला कि मुंशीगंज के पश्चिम दुआरा गांव में आग लगी है वह तुरंत गांव की ओर निकल पड़ी. गांव में पहुंचते ही वह आग बुझाने में मदद करने लगी. पास में लगे हैंडपंप को चलाकर वह बाल्टी में पानी भरने लगी. उनको ऐसा करते देख पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी आग बुझाने में जुट गए.

साभार ANI

आग में एक बुजुर्ग महिला का सामान जल गया तो समृति ईरानी ने महिला को गले लगाकर ढांढस बंधाते हुए कहा कि, अम्मा परेशान न हो, कुछ नहीं होगा. समृति ईरानी ने सभी से धैर्य रखने की बात कही और एसडीएम को फोन कर तत्काल मौके पर पहुंचने व पीड़ितों को राहत दिलाने का भी निर्देश दिया. रविवार की दोपहर मुंशीगंज के पश्चिम दुआरा के गोवर्धनपुर गांव के सीवान में गेहूं के खेत में आग लग गई. तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

जिसके बाद आग तेजी से गांव की तरफ बढ़ने लगी. गांव के लोग फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही स्वयं आग बुझाने में जुट गए. क्षेत्र में प्रचार कर रही स्मृति ईरानी के साथ चल रहे एक कार्यकर्ता ने गांव में आग लगने की जैसे ही सूचना दी वह सारा कार्यक्रम छोड़ कर घटना स्थल की ओर रवाना हो गई. खेतों में जलती फसल देख वह भावुक हो गईं और हाथ में बाल्टी लेकर स्वयं आग बुझाने में जुट गईं. 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply