चन्द्रकान्त कीश्वर पर आतंकी हमला
अभी कल ही महबूबा मुफ़्ती ने कहा था की यदि काश्मीर में धारा 370 या आर्टिकल 35-a को छेड़ा भी गया तो काश्मीर जो की बारूद के ढेर पर बैठा है जो आँख के इशारे पर सुलग उठेगा। हम लोगों को इससे सबक लेना होगा की आतंकी हमले केवल राशट्रवादी लोगों पर ही क्यों होते हैं, किसको इनसे खतरा है??
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) के नेता चंद्रकांत पर आतंकी हमला हुआ है. इस आतंकी हमले में चंद्रकांत के गार्ड की जान चली गई है. हमला भागने में कामयाब रहे. पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि चंद्रकांत किश्तवाड़ा के अस्पताल में इलाज करा रहे थे, इसी दौरान आतंकी वहां पहुंचे और उनपर फायरिंग शुरू कर दी. चंद्रकांत के गार्ड ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक गोली गार्ड को लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
गोली की आवाज सुनकर पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. वहां मौजूद मरीज और उनके परिजनों के बीच अफरा-तफरी मच गई. इसी का फायदा उठाकर आतंकी वहां से भागने में सफल रहे.
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने पूरे अस्पताल की घेराबंदी कर दी. साथ ही तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है. हमलावरों की तलाश में प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने एक अस्पताल में पहुंचे आरएसएस नेता चंद्रकांत को मिले एक पीएसओ से उसका हथियार छीन लिया. उन लोगों ने आरएसएस नेता पर गोलियां चलाईं. इस घटना में पीएसओ की मौत हो गई जबकि चंद्रकांत को मामूली चोटें आईं. उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ नेता घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!