जीसीजी-14 की छात्राओं ने ली ISO की सदस्यता

राज कुमार, पंचकूला, 3 अप्रेल:

इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के छात्र संगठन इनेलो स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (आईएसओ) की बैठक सैक्टर 14 स्थित सरकारी गर्ल कॉलेज में हुई। इस दौरान सैकड़ों छात्राओं ने आईएनएलडी प्रदेश प्रवक्ता व आईएसओ जिला प्रभारी करुण चौधरी के नेतृत्व में आईएसओ में शामिल हुई। इस दौरान करुण चौधरी ने फूलों के हार पहनाकर छात्राओं का आईएसओ में स्वागत किया।

पूजा शर्मा को जिला पंचकूला गर्ल्स विंग का प्रेसिडेंट नियुक्त किया और अलका तिवारी चेयरमैन अर्चना यादव को कॉलेज प्रेसिडेंट व ममता शर्मा वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया इस मौके पर करुण चौधरी ने कहा कि हर क्षेत्र में 50 प्रतिशत की भागेदारी लड़कियों की हैं, और लड़कियां हर क्षेत्र में अच्छा काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि आईएसओ द्वारा पंचकूला गर्ल कॉलेज की लड़कियों को एक मंच दिया हैं ताकि वह अपनी आवाज़ को उठा सके और इनकी राजनीति में हिस्सेदारी ज्यादा से ज्यादा हो सके। उन्होंने बताया कि यह कॉलेज 2004 में चौटाला सरकार के दौरान बनाया गया था, इसके बाद 15 साल से अब तक पंचकूला में कोई और कालेज नहीं बना, और यहां के विद्यार्थियों को चंडीगढ़ में दाखिला लेना पड़ता हैं। उन्होंने कहा कि छात्र और युवाओं के कल्याण के लिए जितनी भी योजना बनी हैं, वह इनेलो पार्टी ने ही बनाई हैं। चाहे बस पास सुविधा की बात हो चाहे बेरोजगारी भत्ते की बात हो और चाहे स्कूलों कॉलेजों को अपग्रेड करने की बात हो । इनेलो पार्टी ने हमेशा युवाओं का सम्मान किया है।

जल्द ही सभी कॉलेज में आईसओ में संगठन के लिए ईमानदारी और मेहनत से काम करने वाले छात्र व् छत्राओ को आगे बढ़ने का मौका दया जयगा पूजा शर्मा ने कहा कि आईएसओ में शामिल होने का मतलब हैं कि यह कॉलेज चौटाला सरकार के समय में बनाया गया था , इसमें वह सभी तरह की सुविधाएं हैं जो दूसरे कॉलेज में नहीं हैं , हमे यह लगता हैं कि आने वाले समय में आईएनएलडी पार्टी ही हमारे मुद्दे उठा सकती हैं, लगभग आज मेर साथ सैकड़ों छात्राओं ने आईएसओ में शामिल हुए हैं और हमे इस पर गर्व हैं।

इस मौके पर विक्रम सिंह, राहुल, विकास , अमित , चैयरमेन अलका तिवारी , गर्ल्स विंग की जिला प्रधान पूजा शर्मा, उपप्रधान ममता शर्मा, कॉलेज प्रधान अर्चना यादव, सिमरन, अशिता, शिवानी , गरिमा , आरती चहल , मंजू , नवनीत कौर व अन्य छात्राएं शामिल थी।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply