माजरी ने थामा भाजपा का दामन, नायब सैनी ने करायी घर वापसी
इस्माईलाबाद/कुरूक्षेत्र, 1 अप्रैल । आखिरकार भाजपा नेता रूठे जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र माजरी को मनाने में कामयाब हो गए हैं। माजरी ने कुछ अर्सा पहले भाजपा का दामन छोड़कर लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी का झंडा उठा लिया था।
सोमवार को झांसा गांव की अनाज मंडी में भाजपा के सम्मान समारोह में बोलते मंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पार्टी में सभी को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों और नीयत पर जनता ने पूरा भरोसा जताया हुआ है। अब देश निकम्मे हाथों में जाने से बचाना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के रक्षा कवच बनकर उभरे हैं। इस मौके पर बोलते विधायक सुभाष सुधा व विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि पात्र लोगों को उनका हक घर बैठे मिल रहा है यही दूसरे दलों व दलालों को पच नहीं रहा है। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र माजरी को भाजपा का झंडा थमा कर भाजपा में शामिल किया गया।
माजरी ने भाजपा की नीतियों के घर-घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली। माजरी को मनाने का प्रयास बीते माह से चल रहा था। इसमें अहम भूमिका विधायक सुभाष सुधा ने निभाई। माजरी ने कुछ अर्सा पहले भाजपा से यह कहकर नाता तोड़ लिया था कि उन्हें उपेक्षित किया जा रहा है। इसके बाद माजरी ने सांसद राज कुमार सैनी से नजदीकियां बढ़ाई। इसके बाद माजरी को सांसद सैनी की पार्टी लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से पिहोवा से विधानसभा चुनाव लड़वाने की अटकलें लग रहीं थी। माजरी को सांसद सैनी ने हाल ही में हल्का पिहोवा का प्रधान भी बनाया था। माजरी राजपूत कश्यप सभा के प्रदेश महासचिव भी हैं। माजरी के कमल का दामन थामने से इस क्षेत्र में भाजपा को मजबूती मिली है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!