साल बाद चंडीगढ़ पहुंची 95 साल पुरानी रैमन सर्कस
ट्राईसिटी निवासियों का करेगी मनोरंजन: केन्या और मणिपुर के कलाकार दिखाएंगे हैरतअंगेज कारनामे
राज कुमार, चंडीगढ़: 30 मार्च,2019
ट्राईसिटी के लोगों का मनोरंजन करने के लिए शहर में एक बार फिर सर्कस लग गयी है । 30 साल बाद शहर में वापिस लौटी 95 वर्ष पुरानी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित “रैमन सर्कस” के नाम से विख्यात इस सर्कस में लोगों को कुछ नए व् हैरतअंगेज कारनामे देखने को मिलेंगे । मनीमाजरा हाउसिंग बोर्ड पर लगी इस सर्कस की शुरुआत 31 मार्च से होगी और 05 मई तक चलेगी। सर्कस का शुभारंभ कामनवेल्थ गेम्स-2018 की गोल्ड मैडल विजेता अंजुम मौदगिल करेंगी । हर बार कुछ नया पेश करने वाले सर्कस के आयोजक इस बार सर्कस मे केन्या और मणिपुर के कलाकार को लेकर आये है।
सर्कस के मैनेजर अलंकेश्वर भास्कर और सुनील गोयल उर्फ़ बिल्ला ने बताया कि चंडीगढ़ व इसके आस पास के एरियाज के लोगों में सर्कस के प्रति क्रेज हमेशा ही बना रहा है। शहर से हमें हमेशा ही अच्छा रिस्पांस मिला है । लोगों को सर्कस में हर बार हम कुछ नया देते आये है, और इसी कड़ी में इस बार भी कुछ अलग दिया जा रहा है। जिसे लोग शत प्रतिशत पसंद करेंगे।इसी के तहत ट्राईसिटी व् आस पास के क्षेत्र के लोगों के लिए इस बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित “रैमन सर्कस” लो पेश किया जा रहा है। इस बार केन्या के कलाकार अपने देश की डांस शैली से लोगों में रोमांच तो भरेंगे ही बल्कि कलाकारों की हौंसला आफजाई के लिए तालियाँ मारने को मजबूर हो जायेंगे। इसी तरह मणिपुर से विशेष तौर पर बुलाये गए कलाकार भी अपनी हैरत अंगेज प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे । सुनील गोयल ने बताया कि इनके अलावा सर्कस के अन्य कलाकारों द्वारा भी अपनी अपनी नृत्य व् कला कौशल को पेश किया जायेगा। दर्शको को हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने के लिए किसी भी सर्कस कि जान कहे जाने वाले जोकर भी बीच बीच में अपनी अदाकारी से लोगों विशेषकर बच्चों को हंसाएंगे ।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जानवरो के सर्कस में पूर्णत बैन के बाद सर्कस व्यवसाय पर बुरी तरह से असर पड़ा है। सरकार अब सर्कस व्यवसाय को भी बंद करने के आदेश दे रही है । इसके बंद होने से एक सर्कस से जुड़े परिवार सड़कों पर आ जायेंगे व् उनके भूखे मरने कि नौबत आ जाएगी । उन्होंने कहा कि वर्षों से चले आ रहे इस मनोरंजक व्यवसाय को कुछ राहत देने कि बजाए सरकार इसे पूरी तरह से बंद करने पर आमादा है ।
अलंकेश्वर भास्कर ने बताया कि किसी भी प्रकार कि दुर्घटना से निपटने के लिए आयोजकों कि ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए है । आगजनी कि घटना सेबचाव के लिए वाटर टैंकर, सैंड बैग्स और अग्निशमक यंत्र भी रखे गए है। इसके अलावा यहाँ पर सी सी टी वी इनस्टॉल किये गए है । उन्होंने लोगों से इस व्यवसाय को बचाये व् जिन्दा रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर इसे देखने की अपील की ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!