वाड्रा गांधी परिवार राजा महाराजाओं की भांति व्यवहार करता है, जांच अजेंसियों को जवाब तक नहीं देता: मोदी

आज दो बड़ी बातें हुईं एक चुनाव आयोग ने विपक्ष की शिकायत का संगयान लेते हुए प्रधान मंत्री के “मिशन शक्ति” की सफलता के उपलक्ष्य में दिये गए राष्ट्र के नाम संदेश पर जांच की।

दूसरी बड़ी बात हुई प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का एक निजी चैनल को दिया गया साक्षात्कार।

दोनों की बड़ी बात यह की एक पर जहां विपक्ष मौन रहा वहीं दूसरी ओर विपक्ष खासकर कांग्रेस ने ने कोई मौका नहीं छोड़ा।

आते हैं पहली बात पर की चुनाव आयोग ने जांच की और प्रधान मंत्री के राष्ट्र के नाम संदेश को चुनावी प्रोपोगंदा मानने से इंकार करते हुए आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना। चुनाव आयोग ने प्रधान मंत्री मोदी को इस मामले मे निर्दोष पाया और विपक्ष की शिकायत जांच के बाद खारिज कर दी गयी,

दूसरी ओर प्रधान मंत्री ने निजी चैनल को साक्षात्कार देते हुए कहा की वाड्रा गांधी परिवार स्वयं को राजा महाराजा की भांति मानता है और किसी भी कानूनी सम्मान का जवाब तक नहीं देता। इस पर प्रियंका वाड्रा ने मात्र राजा महाराजा वाले बयान पर कहा की उनके परिवार( पार्टी नहीं परिवार) ने राजा महाराजाओं से लड़ाई लड़ी और परिवी पर्स को खत्म किया। इसी बयान को जिस संदर्भ में कहा गया था उसे वह गोल कर गईं। कल से सोश्ल मीडिया पर कांग्रेस से पूछे जा रहे हिन्दू आतंकवाद वाले षड्यंत्र पर सवाल किया गया तो वह इसे टाल गईं। अयोध्या पहुंची प्रियंका वाड्रा से जब पत्रकारों ने पूछा की वह अयोध्या आयीं हैं तो राम लाला के दर्शन कब करेंगी तो वह मामले को न्यायालय में विचारधीन बताते हुए कन्नी काट गईं।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply