चुनावी प्रक्रिया की सुविधा हेतु राजनैतिक दलों के लिए डीसी कार्यालय में उपलब्ध है सिंगल विंडो ब्रांच
पंचकूला, 13 मार्च-
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिये राजनैतिक दलों द्वारा प्राप्त की जाने वाली विभिन्न स्वीकृतियों के लिये उपायुक्त कार्यालय में सिंगल विंडो पर्मिशन ब्रांच स्थापित की गई है। यह पर्मिशन निर्वाचन आयोग की सुविधा एप अथवा उपायुक्त कार्यालय की इस ब्रांच से व्यक्तिगत तौर पर प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि इसके लिये राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-7 की प्रिंसीपल श्रीमती स्नेहल लता को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि यह शाखा प्राप्त 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुली रहेगी और इसमें दो अलग-अलग शिफ्टों में कर्मचारी तैनात रहेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग ने पहली बार ऐसा प्रावधान किया है कि लोकसभा चुनाव में कोई भी व्यक्ति सी-विजिल एप के माध्यम से चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी दे सकता है। इस एप पर प्राप्त होने वाली शिकायतों व जानकारी पर कार्रवाही करने के लिये भी एक टीम का गठन किया गया है। यह टीम हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एस.डी.ई. अजय बंसल के नेतृत्व में काम करेगी। इसके अलावा यह टीम प्लाईंग स्क्वार्यड टीमों व स्टेटिक सर्वेंलेंस टीमों की रिपोर्टों की भी मोनेटरिंग करेगी।
–चुनाव में शराब के इस्तेमाल पर नजर रखने के लिये बनाई गई है टीमें
उन्होंने बताया कि चुनाव में मतदाताओं को शराब का लालच देना भी चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में शराब के इस्तेमाल पर नजर रखने के लिये लिकर मोनेटरिंग शैल स्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया कि 01 कालका विधानसभा क्षेत्र में आबकारी एवं कराधान विभाग के निरीक्षक सोनू यादव तथा 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में सहायक आबकारी एवं कराधान अधिकारी संजीव मित्तल के नेतृत्व में गठित टीम ऐसी गतिविधियों पर नजर रखेगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!