23 व 24 फरवरी को बूथों पर बनाए जाएगें नए वोट
पंचकूला, 21 फरवरी
जिला निर्वाचन विभाग द्वारा जिले में पंचकूला व कालका विधानसभा क्षेत्रों की जारी मतदाता सूचियों में वोट बनवाने से वंचित रह गए युवाओं को दोबारा से अपने वोट बनवाने के अवसर प्रदान किए गए है। इसके तहत 23 व 24 फरवरी शनिवार व रविवार को दो दिवसीय विशेष शिविर आयोजित कर प्रत्येक बूथ पर वोट बनाने का कार्य किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह ने इस बारे जानकारी देेते हुए बताया कि पंचकूला व कालका हलके की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन का कार्य किया जा चुका है लेकिन भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार अनुसार लोकसभा आम चुनाव 2019 के मद्देनजर उन सभी पात्र व्यक्तियों के वोट बनाने के लिए शनिवार व रविवार को दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा। इन दोनों दिन के लिए बीएलओ नियुक्त कर दिए गए है। बीएलओ अंतिम मतदाता सूची के साथ अपने बूथों पर रहेगें और लोगों से आवेदन लेकर नए वोट बनाने का कार्य करेंगें। इसके अलावा नाम शुद्धिकरण आदि का भी कार्य करेंगें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि कोई भी मतदाता इन दोनों दिन संबधित बूथ पर आकर कालका व पंचकूला की विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों में अपना नाम देख कर किसी प्रकार की त्रुटि है तो उसे दूर करवा सकता है। इसके अलावा नए वोट बनवाने के लिए फार्म 6 भरकर दे सकता है। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति अपने किसी परिजन की मृत्यु या स्थान परिवर्तन के कारण उसका नाम मतदाता सूची से कटवाना चाहता है तो उसे फार्म न0 7 भरकर देना होगा। मतदाता आयोग की वैबसाईट पर अपना नाम आॅनलाईन भी देख सकता है।
उन्होंने पंचकूला व कालका हलके में वंचित रहे लोगों से अनुरोध किया है कि आयोग द्वारा चुनाव के मद्देनजर अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। इसका लाभ उठाकर अपने वोट बनवाने का कार्य करवा सकते है ताकि लोक सभा आम चुनाव 2019 में अपने वोट का प्रयोग कर सकें।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!