अभयपुर में नगर खेड़े की ‘जग’ का आयोजन धूम धाम से
ख़बर, विडियो और फोटो: राम कुमार पंचकूला,17 फरवरी
गांव अभयपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर खेड़े बाबे की जग का आयोजन बड़े ही हर्षोउल्लास और धूम धाम से किया गया।जिसमे श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।इस मौके पर हवन यज्ञ के साथ-साथ झंडा रसम की अदायगी भी की गई,और खेड़े बाबा को स्नान करवाने के बाद भोग लगाया गया।इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया जब ढोल नगाड़े के साथ खेड़े बाबा जी की जय-जय कारों के नारे गूंज उठे।हवन यज्ञ में गांव के जसवंत तम्बड़ (लंबडदार) सतपाल सैनी, कर्म सिंह, कमल गुप्ता, सतनाम धीमान, गुविन्दर, भूषण गुप्ता, करनैल,कृष्ण, रंजीत, गुरमुख और अन्य गांव वासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और नगर खेड़े बाबा से प्रार्थना की गांव में सुख शांति, आपसी भाईचारा कायम रहे व समृद्धि बनी रहे। सभी ने मिलकर खेड़े बाबा से अरदास की, कि गांव वासियों की हर तरह की परेशानियों को दूर करें ताकि गांव वासी सुख शांति,अमन चैन की जिंदगी बसर कर सके।
इस अवसर पर गांव के जसवंत तम्बड़ (लम्बड़ दार)ने बताया की नगर खेड़े बाबा की पूजा अर्चना के बाद विशाल लंगर का भी आयोजन किया गया जिसमें गांव वासियों ने बड़े ही श्रदापूर्वक भंडारा ग्रहण किया।उन्होंने बताया नगर खेड़े बाबा की जग का आयोजन गांव वासियों के आपसी सहयोग से हर वर्ष की तरह किया जाता है। ताकि नगर देवता सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें और बाहरी किसी मुसीबत से गांववासियों की रक्षा करें।उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह बाबा जी की असीम कृपा से सभी कार्य शांतिपूर्वक
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!