पंचकुला और चंडीगढ़ के सैंकड़ों युवाओं ने पुलवामा हमले पर जताया आक्रोश
पाकिस्तान जबान से कही बात नहीं समझता तो उससे उसी ज़बान में बात करनी चाहिए जो वो समझता है। यही सच है और यही तारीख है, और यही वक़्त की रवायत भी,
ज़बाँ रोक दी जाए तो,
ख़ंजर बात करते हैं
Er. S.K. Jain : Feature Editor
ख़बर, विडियो और फोटो: राज कुमार
पंचकूला ( राजकुमार )
पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सी आर पी एफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और पाकिस्तान के विरुद्ध रोष जताने के लिए राजीव कॉलोनी के सैंकड़ों युवाओं ने आज कैंडल मार्च निकाला।
मंजू कुमार के नेतृत्व में राजीव कॉलोनी सेक्टर सत्रह से मार्च आरम्भ किया गया।
युवाओं ने पाकिस्तान द्वारा भारत के जवानों पर हुए हमले की निंदा की।
मंजू कुमार ने बताया की अगर ज़रूरत पड़ी तो पाकिस्तान के खिलाफ जंग लड़ने से भी पीछे नहीं हटेंगे और हमारी सरकार को अपना रवैया बदलना चाहिए बात करनी बंद करें और सफाया करना शुरू करें ।
वक्त आ गया है कि आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए उनकी ही भाषा में जवाब दे, कहीं ऐसा ना हो जैसे काश्मीर में भारत के विरुद्ध नारे लगाए जाते हैं वैसे ही देश के दूसरे हिस्से में भी सरकार के खिलाफ नारे लगाए जाएं। वक्त ना गंवाते हुए आतंकवादी देश पाकिस्तान का जल्द से जल्द दुनिया के नक्शे से सफाया कर देना चाहिए।
शहीद हुए सैनिकों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई और पंचकूला के शालीमार चौक पर पाकिस्तान का झंडा जलाकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए वही कैंडल मार्च शहर में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने पैदल निकाला इसके बाद युवाओं ने मौन धारण करके सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
पुलवामा में जो हमारे फौजी भाइयों के साथ हुआ है पाकिस्तान ने बहुत गलत किया है, देश चुप नहीं बैठेगा । आज वार्ड नंबर 24 के नेता लेखपाल ने पाकिस्तान का पुतला जलाया
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!