जिला के मतदाताओं को 70 दिनों तक जागरूक करेगा प्रचार रथ-मुकुल कुमार
प्ंाचकूला 8 फरवरी।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर इवीएम वीवीपेटस का प्रयोग किया जाना है। इसके लिए जिला के प्रत्येक मतदाता को जागरूक करने की दिशा में विशेष मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
उपायुक्त ने विशेष मतदान जागरूकता अभियान के तहत जिला सचिवालय के प्रांगण से जागरूकता वैन को झण्डी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने बताया कि यह वैन सभी गांवों, शिक्षण संस्थानों, व अन्य रिहायशी स्थलों, सैक्टर, मार्केट, होस्पीटल, बस स्टैण्ड, गु्रप हाउसिंग, सोसायटी सहित पूरे जिले में लगातार सवा दो महिने तक विशेष मतदान जागरूकता अभियान के तहत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करेगी। इस वैन पर लोकतंत्र के इम्तिहान की तैयार, वोट बनवाना हमारी जिम्मेदारी व अन्य प्रसार सामग्री से सजाया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रचार वैन के माध्यम से लोगों को वोट बनवाने, मतदान प्रक्रिया में भाग लेने तथा इवीएम व वीवीपेटस के बारे में पूर्ण जानकारी देने का कार्य करेगी। उन्होंने जिला के सभी मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि वे जनहित के लिए इस वैन का सहयोग कर जानकारी प्राप्त करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में कुल 3 लाख 56 हजार 808 मतदाता है जिनमें पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 93 हजार 108 तथा कालका विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 63 हजार 700 मतदाता है। जिला के इन मतदाताओं में कालका हलके में 87 हजार 46 पुरूष तथा 76 हजार 654 महिलाएं शामिल है। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 2783 पुरूष तथा 90 हजर 325 महिला मतदाता है।। उन्हांेने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र मेे 213 मतदान बनाए गए हैं जबकि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 197 मतदान केन्द्र है।
इस अवसर पर एसडीएम पंकज सेतिया, कालका की एसडीएम रिचा तहसीलदार पंचकूला वीरेन्द्र गिल सहित जिला चुनाव कार्यालय के अधिकारी भी मौजूद रहे।फोटो कैप्शन- 1 से 2 पंचकूला के उपायुक्त मुकुल कुमार जिला सचिवालय के प्रांगण से मतदाता प्रचार रथ को झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए साथ में एसडीएम पंकज सेतिया व कालका एसडीएम रिचा राठी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!