भाजपा जिला पंचकूला के अनुसूचित मोर्चा की बैठक आज

पंचकूला 07 फ़रवरी 2019:

  भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला के अनुसूचित मोर्चा की बैठक आज जिला अध्यक्ष गुरनाम संधू की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय पंचकूला में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बन्नतो कटारिया उपस्थित रही साथ में जिला महामंत्री विरेंदर राणा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती बनतो कटारिया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र मैं मोदी सरकार और राज्य में मनोहर सरकार ने अनुसूचित मोर्चा के लिए बीते साड़े 4 सालों में जितना कुछ किया है उतना काम पिछले कई वर्षों में भी नहीं हुआ था।हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद बाबा साहब की याद में पंचतीर्थ का निर्माण कार्य शुरू कराया जिनमे चार स्मारक का पूरे हो चुके है और एक का भी कुछ दिनों में उद्घाटन होने वाला है। जिसमें मध्य प्रदेश के महू में जहां बाबा साहब का जन्म हुआ, नागपुर में दीक्षा स्थल जहां दीक्षा ली, मुंबई में चैतन्य भूमि में स्मारक, नई दिल्ली में अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर और अलीपुर रोड पर अंबेडकर मेमोरियल है।

आगे बोलते हुए श्रीमती बंतो ने कहा यह चुनावी वर्ष है आगामी कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं हमारा भी हक बनता है कि हम जी जान से मेहनत करें। हमारा लक्ष्य है की विधानसभा में जहां अनुसूचित जाति की बस्तियां हैं वहां पर 20 सदस्यों की एक कमेटी बनाई जाए और जहां इनकी संख्या कम है वहां यह सुनिश्चित करें कि हर बूथ पर कम से कम 2 सदस्य अनुसूचित जाति के जरूर हों। केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों और उपलब्धियों के बारे में  घर-घर जाकर लोगों को बताएं।

ज़िला महामंत्री राणा ने कार्यकर्ताओं को आने वाले दिनों में पार्टी के होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।जिसमें हर कार्यकर्ता मेरा घर भाजपा का घर का संदेश देते हुए अपने घर पर पार्टी का ध्वज लगाएगा और कार्यकर्ता दूसरे कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर परिवारिक सह भोज का कार्यक्रम रखें।

इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा ईश्वर उगेलान जिला प्रभारी हरेंद्र चौधरी श्रीमती सूरजमुखी मंडल अध्यक्ष धर्मवीर एवं सुदेश बिडला श्रीमती सुरेंद्र कौर नरेंद्र चावरिया नरसिंह सीमा अरवाल एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply