धनाना गांव में एक घर पर गिरी आसमानी बिजली, लाखों रुपये का नुक्सान

बंसी के घर पर गिरी आसमानी बिजली, पङोस के घरों तक दिखा असर
बवानीखेङा- गांव धनाना में दोपहर बाद अचानक एक घर पर आसमानी बिजली गिरने से हङकंप मच गया।

गांव धनाना तृतिय निवासी बंसी के घर पर तेज आवाज के साथ जब आसमानी बिजली गिरी तो एक क्षण में ही घर के उपर सिमेंट से बनाई गई बाज के आकार की पानी की टंकी के टूकङे-टूकङे हो गए। ये टूकङे आसपास के कई घरों की छतों तक बिखर गए। साथ ही बंसी के घर के अंदर बिजली की सारी फिटिंग जलकर राख हो गई। जिससे घर में रखे टीवी सहित बिजली के उपकरण जलकर राख हो गए।

किसानी से जूङे बंसी के घर इस आसमानी बिजली से लाखों रुपये का नुकसान हो गया।
गनिमत रही कि इस दौरान किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। साथ ही पङोसियों ने भी बताया कि इस बिजली से वो भी प्रभावित हुए हैं और उनके घरों में भी बिजली के उकरण जल गए या खराब हो गए। एक क्षण में हुई इस घटना से आसपास के लोग डर गए और जब बिजली गिरने के बाद सबके सकुशल होने का पता चला तो सबसे जान में जान आई।

इस हादसे के बाद पीङित किसान बंसी ने सरकार व जिला प्रशासन ने आर्थिक नुकसान की भरपाई की मांग की है। बंसी व उसके पङोसियों ने बताया कि सालों की मेहनत के बाद लाखों रुपये खर्च कर मकान बनाया था और अचानक आसमानी बिजली गिरने से सब कुछ बर्बाद हो गया। उन्होने बताया कि आसमानी बिजली गिरने से छत पर बनाई गई सिमेंट की बाज नूमा टंकी फटने, फिटिंग व बिजली के उपकरण जलने के साथ पूरे मकान में बङी-बङी दरारें आ गई हैं।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply