मनोहर ज्योति स्कीम के अंतर्गत 90ः का अनुदान दिया जाऐगा
पंचकूला, 30 जनवरी- अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी, पंचकुला ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के माध्यम से सोलर होम सिस्टम (मनोहर ज्योति स्कीम) चलाई जा रही है। जिसके तहत अनुसूचित जाति के जिन लोगों के मकान इंदिरा आवास योजना/प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 01.04.2013 से अब तक बने हैं उनको सोलर होम सिस्टम (मनोहर ज्योति स्कीम) के अंतर्गत 90ः का अनुदान दिया जाऐगा। सिर्फ 2348रुपये (अनुमानित राषि का 10ः) लाभार्थी हिस्से के रूप में लिए जाएंगे। इस सोलर होम सिस्टम (मनोहर ज्योति स्कीम) में 150 वाट का सोलर पैनल, 12.8वी80एएच लिथ्यिम टाईप बैटरी, दो 6 वाट के एल0 ई0 डी0 बल्ब, एक 9 वाट एल0ई0डी0 टयुब लाईट व एक 25 वाट छत का डी0सी0 सोलर पंखा दिया जाऐगा। इस स्कीम के अंतर्गत लाभ को प्राप्त करने के लिए निर्धारित आवेदन प्रपत्र भरकर जिला परिषद, पचंकुला के कार्यालय मंे जमा करवा सकते हैं। आवेदन पत्र अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय पंचकुला से प्राप्त किया जा सकता है। इस स्कीम की अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त एवं परियोजना अधिकारी, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, आदित्य सोलर शॅाप, लघु सचिवालय, सैक्टर-1, पंचकूला के दुरभाष 0172-2582337 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!