चण्डीगढ़, 29 जनवरी, 2019
2017 की विधान सभा चुनाव में जैतो से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार रहे अवतार सिंह सहोता ने आज रस्मी तौर पर आम आदमी पार्टी का पल्ला पकड़ लिया। चण्डीगढ़ में विधान सभा में विरोधी पक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा, आम आदमी पार्टी पंजाब के कोर कमेटी के चेयरमैन प्रिंसिपल बुधराम, विधायक और विरोधी पक्ष के उप नेता सरबजीत कौर माणूंके, विधायक कुलतार सिंह संधवां, विधायक अमरजीत सिंह सन्दोआ, विधायक रुपिन्दर रूबी और विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी ने सहोता का पार्टी में स्वागत किया।
इस मौके बोलते प्रिंसिपल बुद्ध राम ने कहा कि सहोता के आने से जैतो क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को बल मिलेगा और पार्टी उनके राजनैतिक तजुर्बो का लाभ उठाएगी।
सहोता ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही पंजाब के लोगों की असली अर्थों में प्रतिनिधित्व कर सकती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब के लोगों के मुद्दे विधान सभा के अंदर और बाहर जोर शोर के साथ उठा रही है जिस कारण वह प्रभावित हो कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर और दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल की तारीफ करते सहोता ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किए जा रहे कामों की विश्व स्तर पर प्रशंसा हो रही है और दिल्ली में विश्व स्तरीय तकनीकें ला कर शिक्षा और सेहत का स्तर ऊंचा किया जा रहा है।
Trending
- भारत विकास परिषद नॉर्थ 5 द्वारा सरल सामूहिक विवाह करवाया गया
- Anoop Nandal joined as DPC Panchkula
- योग ओलंपियाड प्रतियोगिता डाइट में सम्पन्न
- गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज में लैंगिक समानता विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ
- सांसद भाई अमृतपाल सिंह पर लगाया गया एनएसए तुरंत हटाए सरकार : एडवोकेट धामी
- डॉल्फिन पी.जी. कॉलेज ने अपना सालाना समारोह ‘सिम्फनी-2025’ धूमधाम से मनाया
- दिल्ली हॉर्स शो 2025 में अविक भाटिया ने लगातार तीसरे साल ‘बेस्ट यंग राइडर’ का खिताब जीता
- संस्थान की छवि निर्माण में जनसंपर्क कर्मी की महत्वपूर्ण भूमिका : डॉ मनोज कुमार