11 वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान समारोह समाप्त

पंचकूला 29 जनवरी:

उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि विभिन्न प्रदेशों के आदिवासी क्षेत्रों से आए युवा हरियाणा की समृद्ध एवं सभ्य संस्कृति का देश के अन्य क्षेत्रों में अवश्य आदान प्रदान करें ताकि वहां के नागरिक भी हमारी संस्कृति के बारे में जागरूक हो सके।

  उपायुक्त माता मनसा देवी मंदिर परिसर मंें स्थित सत्संग भवन में भारत सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम मामले, गृह मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित 11 वें आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपस्थित युवाओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवाओं ने अवश्य ही हरियाणा की संस्कृति के बारे में सीखा है तथा पंचकूला व आसपास के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी किया है। यह कार्यक्रम मनसादेवी में दूसरी बार आयोजित किया गया है और युवाओं को इसका भूरपूर लाभ मिला है।

  उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में खेल नीति लागू की है और युवाओं के कल्याण के लिए अनेक स्कीमें भी लागू की है जिनका युवाओं को भरपूर लाभ मिल रहा है। सरकार की ओर से खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करोड़ों रूपए की नकद राशि भी प्रदान की जा रही है। इस  प्रकार हरियाणा खेलों के मामले में अग्रणीय राज्य बन रहा है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा नेे युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि जो भी इस सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मे उन्होंने सीखा है और उन्हे जो अच्छा लगा है उनको अपने अपने क्षेत्रों में जाकर अन्य लोगो से भी सांझा करें ताकि हमारे प्रदेश की संस्कृति अन्य क्षेत्रों में भी जानकर वहां के लोग राष्ट्र की एकता ओर अखण्डता को भी मजबूतकर सके। कार्यक्रम मंे विभिन्न क्षेत्रों से आए युवाओं ने संबधित संस्कृति में पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती भी दी।

  उपायुक्त ने वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम रही बिहार की वनिता को 20 हजार रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बिहार की सनोज को 15 हजार रुपए तथा उडीसा के सोगबेसवाल को तीसरा स्थान पाने पर 5 हजार रुपए की नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में तेलंगना प्रथम, महाराष्ट्र द्वितीय तथा बिहार तृतीय स्थान पर रहने उन्हें भी नकद राशि देकर पुरस्कृत किया। गायन कार्यक्रम में बिहार की वनिता  प्रथम, महाराष्ट्र की बबीता द्वितीय तथा उड़ीसा की मारिया ने तीसरा स्थान पाया। इसी प्रकार लड़कों की गायन प्रतियोगिता में सुनील कुमार ने प्रथम, सुजीत ने द्वितीय तथा नैंनदी ने तृतीय स्थान पाया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक डा. जी एस बाजवा ने भी शिविर में उपस्थित होने पर सभी राज्यों के युवाओं का आभार व्यक्त किया। नेहरू युवा केन्द्र की शशि बाला, करनाल से राजकुमार गौड, मोरनी से प्रदीप सिंह, अमित शर्मा, सिमरन, ललित, सरोज, जगदीप मलिक, एमडीसी सदस्य शारदा प्रजापति सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply