11वां जनजातिया युवा आदान प्रदान कार्यक्रम आज पिंजौर भ्रमण करवाया गया

प्ंाचकूला 28 जनवरी।  नेहरू युवा केन्द्र व जिला प्रशासन के सहयेाग से माता मनसा देवी में 11वां जनजातिया युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के छठे दिन विभिन्न राज्यों से आए युवाओं ने योगाभ्यास कर शुरूआत की। युवाओं ने महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में आगे भी बढचढ कर भाग लेने का संकल्प लिया। 

विभिन्न राज्यों से आए युवाओं ने सीआरपीएफ कैम्प पिंजौर का भ्रमण किया और अधिकारियों से पूर्ण तालमेल के करते हुए बातचीत की तथा विस्तार से जानकारी ली।  युवाओं को बैंड के माध्यम से देशभक्ति गीत के साथ परेड व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया तथा अपने अनुभव सांझा किए। 

नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक जी एस बाजवा ने कैम्प में सीआरपीएफ अधिकारियों के साथ सभी का अभिवादन किया और आंतकवाद को जड से उखाड फेकनें का संकल्प करवाया। उन्होंने कई गम्भीर विषयों पर भी युवाओं के साथ अपने अनुभव सांझा किए। 

फोटो कैप्शन-1 से 2  पचंकूला में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित आदान प्रदान कार्यक्रम में प्रतिभागी। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply