Monday, July 7

पंचकूला 24 जनवरी:

        उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार की अध्यक्षता में 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे  जिला सचिवालय के सभागार में  जिला स्तरीय 9वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। 
    एसडीएम पंकज सेतिया ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय मतदाता दिवस पर देश में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्वेश्य सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने तथा व्यस्क मताधिकार एक वास्तविकता बने जिससे हमारे प्रजातन्त्र की जड़े ओर मजबूत बनें के बारे विशेष युवाओं की प्रजातंत्र में सक्रिया भूमिका बारे शपथ भी दिलाई जाएगी। 
    उन्हांेने बताया कि जिला की पंचकूला एवं कालका विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रोें पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को वोट बनवाने व मतदान करने के बारे में प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न अधिकारियों एव ंबीएलओ की डयूटियां लगाई गई है।