गणतन्त्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा-मुकुल कुमार

शानदार डॉग शो का आयोजन देखकर दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

प्ंाचकूला 24 जनवरी।

            राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह के लिए सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राऊण्ड में फुल ड्रैस फाईनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। अंतिम पूर्वाभ्यास में सांस्कृतिक टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया वही पीटी डम्बल एवं मार्च  पास्ट का भी प्रदर्शन हुआ। उपायुक्त मुकुल कुमार ने ध्वजा रोहण कर परेड की सलामी ली। तत्पश्चात पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह के उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया। 
अंतिम पूर्वाभ्यास के समय डीआईजी सीआईडी सत्येन्द्र गुप्ता, डीसीपी कमलदीप, अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम पंकज सेतिया, जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल, जिला शिक्षा अधिकारी एच एस सैनी, जिला परिषद की कार्यकारी निशु सिंगला, तहसीलदार वीरेन्द्र गिल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
फाईनल रिहर्सल में हरियाणा पुलिस पुरूष, हरियाणा पुलिस महिला, गृह रक्षी, एनसीसी सीनियर लड़के लड़कियां, एनसीसी जुनियर लड़के लड़किया, एनसीसी एयर विंग, स्काउट गाईड एवं जनता के सजग प्रहरी के रूप में लोगों को वोट के प्रति जागरूक करने वाली प्लाटून ने भी मार्च पास्ट में भाग लिया। हरियाणा पुलिस मधुबन द्वारा प्रशिक्षित डॉग शौ का भी शानदार आयोजन किया जिसे देखकर दृश्क मंत्रमुग्ध हो गए। 
विभिन्न स्कूलों के 400 से अधिक बच्चों ने पीटी व डम्बल का शानदार प्रदर्शन किया। संास्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में डीएवी पब्लिक स्कूल सैक्टर 8 ने देशभक्ति गीत -वन्दे मातरम, शिुश निकेतन स्कूल के छात्रों ने- ये देश है वीर जवानों का – जनैन्द्रा पब्लिक स्कूल सैक्टर 1 के विद्यार्थियों ने- भारत अनोखा देश विविधता में एकता को दर्शाने वाले गीत की प्रस्तुति की। इसी प्रकार डीसी मॉडल स्कूूूल सैक्टर 7 के छात्रों ने-तुम समय की रेत पर छोड़ते चले निशान नामक देशभक्ति गीत, भवन विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पंजाबी भंगड़ा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 15-19 की छात्राओं हरियाणवी संस्कृति से सराबोर-हे मरी चंद पछेली हाथां मैं चंादी की गुठी घिकताने तै खोस लेई खोल के मुठी नामक गीत तथा होली चाईल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदान राजस्थानी डांस के साथ-पधारो म्हारे देश केसरिया बालम-नामक गीत का प्रदर्शन किया।  
    उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि 70वें राज्य स्तरीय गणतऩ्त्र दिवस समारोह में 26 जनवरी को प्रातः 10 बजे हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य राष्ट्रीय ध्वज फहराएगें तथा शानदार परेड की सलामी लेगें। इससे पहले राज्यपाल प्रातः 9.40 बजे सैक्टर 12 स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्वांजलि देंगंे। उन्होंने बताया कि गणतन्त्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा विकासपरक योजनाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाने वाली झंाकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा सराहनीय कार्य एवं बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में भाग लें।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply