Tuesday, November 26

चण्डीगढ़ 22 जनवरी 2019

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज गांव बड़ौली, जिला सोनीपत निवासी पशु चिकित्सक हत्या मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिख कर सीबीआई से जाँच करवाने की मांग की है ताकि राकेश हत्या काण्ड में संलिप्त लोगों की भूमिका का पता लग सके। मृतक राकेश की पत्नी व उनके परिजनों तथा ग्रामीणों का आरोप है कि नौकरी के नाम पर अपने आपको भाजपा नेता बताने वाले रविन्द्र ने पशु चिकित्सक राकेश के मार्फत आसपास के लोगों से तकरीबन दो करोड़ रूपये ऐंठे हैं, जिनमें से पुलिस ने एक करोड़ रूपये से उपर की रिक्वरी भी की है। रविन्द्र ने पुलिस पकड़ में आने के बाद रिमांड में खुद स्वीकार किया है कि उसने राकेश की हत्या की है। याद रहे कि 6 जनवरी को पशु चिकित्सक राकेश आरोपी रविन्द्र के साथ घर से निकला था, लेकिन तभी से उसका कोई अता-पता नहीं है और न ही पुलिस उसके शव को अबतक बरामद कर पाई है। इसके चलते परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों में भी भारी रोष है।

चूंकि आरोपी रविन्द्र के संबंध सत्तारूढ़ भाजपा के बड़े नेताओं से रहे हैं, उस स्थिति में पुलिस की निष्पक्ष जाँच की संभावना नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने हाल ही में बड़ौली गांव में मृतक राकेश के परिजनों से मुलाकात की तो उनसे ग्रामीणों और उपस्थित खाप नेताओं ने इसे बड़ा षड़यंत्र बताते हुए यह मांग रखी कि पूरे मामले की जाँच सीबीआई से ही करवानी चाहिए, क्योंकि लोकल पुलिस पर राजनैतिक दबाव होने के कारण सही जाँच होने के आसार नहीं हैं। अतः मुख्यमंत्री को चौबीसी व परिवार वालों की सीबीआई जाँच की मांग को स्वीकार कर लेना चाहिए। मेरा अनुरोध है कि मामले की गम्भीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए सीबीआई जाँच के आदेश शीघ्र अतिशीघ्र होने चाहियें ताकि घटित वास्तविकता और राकेश बारे पता चल सके। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र की प्रति संलग्न है।

Leave A Reply
© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.