साइबर हैकर ने खोले भाजपा के सत्ता प्राप्ती के राज, अब करना होगा सबको मिलकर इसका विरोध: योगेश्वर शर्मा

चंडीगढ़ व हरियाणा नगर गिनम में भुगत चुके हैं बहुत से उम्मीदवार इस हैकिंग का खमियाजा
भाजपा ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का भी माजाक बनाया

पंचकूला,22 जनवरी।

आम आदमी पार्टी ने साइबर विशेषज्ञ द्वारा लंदन में ये दावा करने कि लोकसभा चुनाव 2014 के साथ यूपी, गुजरात व दिल्ली आदि राज्यों में विधानसभा चुनावों में धंधली के खुलासे को गंभीर बताया है। पार्टी ने कहा कि भाजपा ने इन राज्यों के आलावा जहां – जहां भी सत्ता हासिल की है सबमें उसने ईवीएम के माध्यम से राज हासिल करने का खेल खेला है,फिर चाहे वह हरियाणा का विधानसभा का चुनाव हो या नगर निगम के हाल ही में संपंन्न हुए चुनाव हों या चंडीगढ़ नगर निगम का चुनाव, भाजपा ने जनता के विरोध के बावजूद सत्ता हथियाने के लिए यह गंदा खेल खेला है। जहां दूसरे दलों के या जीतने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों को भी हैंकिंग की वजह से हार का मुंह देखना पड़ा था और भाजपा इसे अपनी सरकार की उपलबद्धियों की जीत बता रही थी जबकि नोटबंदी और फिर जीएसटी की मार की वजह से परेशान लोग इस पार्टी को विभिन्न प्रदेशों में हुए चुनावों के बाद से ही राज्यों में सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना चाह रहे थे। 

आज यहां जारी एक ब्यान में आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि हैकर की ओर से किया गया ये खुलासा ईवीएम धांधली के जारी विवाद को और भी ज्यादा गहरा षड्यंत्रकारी और गंभीर बनाता है। उन्होंने कहा कि हैकर की ओर से किया गया यह खुलासा भी अपने आप में बहुत कुछ कहता है कि हाल ही में उसके द्वारा भाजपा की ओर से की जा रही हैकिंग को मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तिसगढ़ आदि में हुए विधानसभा चुनावों से पहले डीकोर्ड किया अन्यथा उसके परिणाम भी अन्य राज्य की तरह भाजपा के पक्ष में ही जाते। उन्होंने कहा कि ऐसा खुलासा होने के बाद यह बात अब सामने आ चुकी है कि भाजपा ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का माजाक बना दिया। उन्होंने कहा कि इस विवाद पर तत्काल समुचित ध्यान देने की सख्त जरूरत है ताकि वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा।

योगेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि आआप ने ही सबसे पहले ईवीएम के जरिए वोट की लूट और बीजेपी की इस संबंध में लोकतंत्र की हत्या का मामला देश की जनता के सामने उजागर किया था, और इसका डेमों भी दिखाया था। उन्होंने कहा कि  लगभग सभी विपक्षी पार्टियों ने इस ईवीएम की चुनावी धांधली की गंभीरता को समझा और अब बैलट पेपर के माध्यम से चुनाव कराने की मांग जोर पकडऩे लगी है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग से मामले में उचित संज्ञान लेना चाहिए, अन्यथा देश भर में लोकसभा चुनाव सिर पर हैं।

उन्होंने मांग की कि जब तक ईवीएम को लेकर विपक्षी पार्टियों और जनता की आशंकाओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक देश में चुनाव खासकर जल्द ही होने वाले लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से ही कराए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित करने के लिए बैलट पेपर की तीन चरणों में सत्यापन कराना संभव है, जबकि ईवीएम के सत्यापन की ऐसी कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है। आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि आम चुनावों में ईवीएम के जरिए धांधली पर देश की जनता इतनी ज्यादा आशंकित व भयभीत हो गई है कि उसे अब लगने लगा है कि उसका अपना वोट ही उसका अपना नहीं रहा है। ये वोट संगठित तौर पर बार-बार लूटा जा रहा है, जिस कारण ही भाजपा आज केंद्र ही नहीं बल्कि देश के ज्यादातर राज्यों में सत्ता में आ गई है। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा लोकतंत्र की हत्या और क्या हो सकती है कि एक उम्मीदवार को ईवीएम की हैंकिग के चलते उसके अपने ही परिवार के वोट नहीं मिल पाते और वह इस मामले की कोई शिकायत करता है तो उसकी कहीं कोई सुनवाई भी नहीं होती। चंडीगढ़,व हरियाणा के नगर निगम के चुनावों में ऐसा हो चुका है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply