गणतन्त्र की दिवस तैयारियां जोरों पर-जगदीप ढांडा

पंचकूला 21 जनवरी:

  अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा की अध्यक्षता में सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस की तैयारियों को लेकर सांस्कृति रिहर्सल का आयोजन किया गया। इसके अलावा परेड की टुकड़ियों ने भी पूर्वाभ्यास किया।

  अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाली टीमों का अवलोकन किया और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इसलिए सभी टीमें गणतऩ्त्र दिवस पर मनमोहक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का बेहतर प्रदर्शन करें, जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों के साथ साथ हरियाणवी, राजस्थानी, पंजाबी संस्कृति का भी समावेश हो। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन करते समय सभी कलाकार का सुर लय एवं ताल का विशेष ध्यान रखें।  परेड ग्राउण्ड में डीएवी  पब्लिक स्कूल सैक्टर 8, डीसी माॅडल स्कूल, सैक्टर 7, शिशु निकेतन स्कूल, जैनेन्द्रा पब्लिक स्कूल, गुरूकुल सैक्टर 20, होली चाईल्ड स्कूल, भवन विद्यालय तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सैक्टर 15 की टीमों ने ग्रंुप सांग, एक्शन सांग, हरियाणवी सांग, राजस्थानी व भंगडे पर संास्कृतिक पूर्वाभ्यास किया।

रिहर्सल में स्कूली बच्चों ने डम्बल व पीटी शो का भी अभ्यास किया। इसके साथ ही पुलिस, एनसीसी की प्लाटूनों ने भी रिहर्सल की।  इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल, जिला शिक्षा अधिकारी एच एस सैनी सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षा विभाग के कई अधिकारी, पुलिस अधिकारियों के साथ साथ विभिन्न स्कूलांे के छा़त्र मौजूद रहे। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply