पीड़ितों को मकान व मुआवजा उपलब्ध करवाए सरकार : विजय बंसल
सूरजपुर सियुडी में लोगो को सम्बोधित करने पहुंचे विजय बंसल कहा – भाजपा ने पहले मकान तुड़वाए, अब झूठी सांत्वना देकर गुमराह कर रहे
गत दिनों हरियाणा सरकार द्वारा 70 वर्षो से बसे , सूरजपुर सियुडी में सेकड़ो मकानों पर पिला पंजा चलाकर गरीबो के आइशियानो को तहस नहस करने का काम किया था।आज विजय बंसल पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार व प्रदेशउपाध्यक्ष हरियाणा किसान कांग्रेस ने पीड़ितों को सम्भोधित करते हुए कहा कि वह हर समय,मोर्चे पर उनके साथ खड़े है।पहले भाजपा सरकार ने गरीबो के मकान तुड़वाए अब झूठी सांत्वना देने के लिए राहत का आश्वासन देकर अपना जनविरोधी चेहरा भाजपा नेता स्वयं बेनकाब कर रहे है।यदि उन्हें जनता से सरोकार होता तो पहले लेबर कालोनी वासियो को पुनःनिवास देते फिर उन्हें तोड़ा जाता परन्तु भाजपा नेताओं ने पहले आंखे बंद कर तुड़वाया जिससे आज यह नोबत आई।
विजय बंसल ने कहा कि सरकार में करोड़ो रुपये खर्च करके पहले तो सड़क,बिजली आदि की सुविधाए मुहैया करवाई अब सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए बिना कोई पुनःनिवास उपलब्ध करवाए हुए मकानों को तोड़ने का काम किया जिससे सर्दी के मौसम में गरीबो को बिना छत के रहना पड़ रहा है।इसके साथ ही बंसल ने कहा है कि यदि सरकार ने गरीबो को पुनः निवास व मुआवजा नही दिया तो जल्द माननीय न्यायलय का सहारा लेकर याचिका दायर करी जाएगी।
विजय बंसल ने कहा कि इन दुकानों व मकानों के केस माननीय हाईकोर्ट में विचाराधीन है और कुछ लोगो ने रेगुलराइजेशन नीति के तहत राशि जमा करवाई हुई है जिसके चलते इन्हें तोड़ा नही जा सकता जिसके बाद प्रशासन व भारी पुलिस बल को गत दिनों बेरंग वापिस लौटना पड़ा था
इसके साथ ही विजय बंसल ने कहा कि लेबर कालोनी को कानूनन गलत तोड़ा गया है, माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार यदि सरकार , सरकारी भूमि पर वर्षो से बसे मकान व कालोनी आदि को विस्थापित करती है तो विस्थापित करने से पूर्व 10 किमी के दायरे में पुनःनिवास नीति के तहत मकान व आशियाना फ्लैट्स आदि प्रदान करने आवश्यक है जैसे , पंचकूला में हुड्डा की भूमि और बसी हुई कालोनियों को विस्थापित करने से पूर्व आईशियाना फ्लैट्स दिए गए थे।बंसल ने प्रशासन व सरकार से मांग करी है कि जल्द से जल्द प्रभावित लोगों को उनके नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए तथा पुनःनिवास नीति के तहत आइशियाने स्थापित किए जाए क्योंकि यह लोग बरसो से रह रहे है तथा क्षेत्र के विकास में योगदान है।साथ ही सरकार ने भी करोड़ो रूपये खर्च करके सुविधाए उपलब्ध करवाई हुई है।
इसके साथ ही बंसल ने कहा कि इस सड़क को बनाने की आड़ में ठेकेदार व सरकारी अधिकारियों ने मिलकर अवैध माइनिंग करके सरकार को करोड़ो का चूना भी लगाया है ।इस सम्बंध में दोषी अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस से जांच करवाकर कार्यवाही करवाई जाएगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!