19 – 20 जनवरी को नि:शुल्क ज्योतिष शिविर का आयोजन
लक्ष्य ज्योतिष संस्थान एवम् श्री माता मनसा देवी भण्डारा कमेटी चैरिटेबल ट्रस्ट ( ग्रेन मार्किट) द्वारा 19 और 20 जनवरी को दो दिवसीय निःशुल्क ज्योतिष शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इस शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से सौ से अधिक जाने माने ज्योतिष विद् भाग लेंगे। इस शिविर में विभिन्न विधाओं महारत रखने वाले विद्वान निःशुल्क परामर्श देंगे।
शिविर के माध्यम से ज्योतिष के बारे में फैली भ्रान्तियों को दूर करने का प्रयास किया जायेगा।हस्त रेखा, कुण्डली, स्पिरिचुअल healing, अंक गणित, रैकी, वास्तु, नाड़ी ज्योतिष , लाल किताब, वैदिक ज्योतिष आदि के माध्यम से समस्याओं के उपाय बताए जायेंगे।
पण्डित रोहित ने बताया कि हर ज्योतिष की हर विधा का अपना महत्व है। जहाँ वैदिक ज्योतिष पाठ, जप और वैदिक पद्धति के माध्यम से उपाय बताता है वहीं लाल किताब ज्योतिष के अलग तरीके हैं। वास्तु विभिन्न दिशाओं के महत्व का अध्ययन करता है,तो अंक ज्योतिष अंकों से जीवन को नई दिशा देता है।
इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य रोहित शर्मा के अतिरिक्त बाला दत्त पुजारी , रुपिंदर कौर, बीना शर्मा भी उपस्थित थे।
आयोजक सदस्य एच सी गुप्ता ने बताया के 20 जनवरी को पंचकूला के विधायक मुख्य विहप ज्ञान चन्द गुप्ता ज्योतिषाचार्यों को सम्म्मानित करेंगे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!