रेडक्रास द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के प्रति छात्रों को जागरूक किया गया

ज़िला रैड क्रॉस शाखा द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय सेक्टर 17 , कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 पंचकूला में स्किल डेवलपमेंट शिविर के दौरान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चौधरी व नीलम कौशिक फर्स्ट एड लेक्चरार ने प्राथमिक सहायता सम्बंधित विषय पर जानकारी दी । उन्होंने कहा कि सबसे पहले जब भी एम्बुलेंस कंट्रोल रूम में को कॉल करते हैं, तो सबसे पहले पूछे एम्बुलेंस कंट्रोल रूम , यदि वो हां करता है तभी आप बताये की मैं इस स्थान से बोल रहा हूँ , यहां पर एक एक्सीडेंट हो गया है जिसमे चार लोग घायल हैं कृपया आप जल्दी से एम्बुलेंस भेज दे ।और कन्फर्म करले की आपकी एम्बुलेंस कितने समय मे पहुंच रही है। उसके तुरंत बाद यदि आप को फर्स्ट एड आती है तुरंत उसको फर्स्ट एड देना शुरू करदें , तब तक एम्बुलेंस भी पहुंच जायगी । कईं बार हम एम्बुलेंस कंट्रोल में सही जगह का नाम नही बताते और नही ये बताते कि कितने लोग घायल है । जिस वजह से एम्बुलेंस सही समय पर नही पहुंच पाती । हमे ऐसे अवसर पर विवेक से कार्य करना चाहिये । इस दौरान बच्चों को सिखाया गया कि हृदय बन्द होने की स्थिति में किस प्रकार उस व्यक्ति को सी पी आर देनी चाहिए । घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस तक ले जाने की विधियां भी सिखाई गई । इस अवसर पर श्रीमती नीलम कौशिक व अन्य टीमद्वारा भी द्वारा भी व्यवहारिक जानकारी के साथ साथ तथा अन्य सामाजिक बुराईओं के दूर करने के लिए जागरूक किया गया। श्री जयवीर प्राध्यापके द्वारा बच्चों को व्यावहारिक जानकारी दी। श्री सलीम अली ने कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण हर व्यक्ति के लिए जरुरी है ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply