अब घर बैठे ऑनलाइन भरें पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना के फार्म -मुकुल कुमार
आवेदन के लिए 15 फरवरी तक खुला रहेगा विभागीय लिंक
पंचकूला 2 जनवरी:
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना का लाभ लेने के लिए अब पात्र विद्यार्थियों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पात्र विद्यार्थी अब घर बैठे ऑनलाइन ही छात्रवृति योजना के फार्म भर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन अपलोड करने हेतु समाज कल्याण विभाग की वैबसाइट पर 15 फरवरी 2019 तक लिंक उपलब्ध रहेगा। अब मैनुअली भरे हुए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के अंतर्गत अनुसूचित जाति, विमुक्त, घुमंतु तथा अर्ध-घुमंतु जातियों तथा पिछड़े वर्ग के पोस्ट मैट्रिक से पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं तक पढऩे वाले सभी विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना का लाभ दिया जाता है। इसके तहत विद्यार्थियों को उनके माता-पिता व अभिभावकों की आय के आधार पर योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के अभिभावकों की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये, विमुक्त, घुमंतु तथा अर्ध-घुमंतु जातियों के अभिभावकों की वार्षिक आय 2 लाख रुपये तथा पिछड़े वर्ग के छात्रों के अभिभावकों की वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। घुमंतु तथा अर्ध-घुमंतु तथा टपरीवास जातियों में से जो अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति की श्रेणी में शामिल नहीं हैं, उन्हें भी छात्रवृति प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 में इन योजनाओं के अंतर्गत छात्र अपने आवेदन ऑनलाइन ही भर सकते हैं। विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थाओं, मेडिकल संस्थानों, मेडिकल संस्थानों व आईटीआई से डिग्री डिप्लोमा करने वाले सभी पात्र विद्यार्थी घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने सभी शैक्षणिक संस्थाओं को हिदायत दी है कि वे अपने संस्थान, कॉलेज व विश्वविद्यालय का वर्ष 2018-19 के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विभागीय वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एचआरवाई एससीबीसी स्कीम्स डॉट इन पर तुरंत रजिस्टर करें। यदि उनकी संस्था या कॉलेज का नाम वैबसाइट पर प्रदर्शित नहीं हो रहा है तो वे मान्यता संबंधी दस्तावेज तुरंत जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय की मेल डीडब्ल्यूओ पीकेएल एट ऑफ जीमेल डॉट कॉम तथा निदेशालय की ई-मेल आईडी एससीबीसी एचआरवाई एट जीमेल डॉट कॉम पर ई-मेल करवाना सुनिश्चित करें ताकि पात्र विद्यार्थियों के आवेदन निर्धारित तिथि 15 फरवरी तक भरे जा सकें।
उपायुक्त ने सभी पात्र विद्यार्थियों से आह््वान किया है कि वे अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किए बिना तुरंत ऑनलाइन फार्म भरें। छात्रवृति पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर स्वीकृत की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी किसी भी मध्यस्थ व एजेंट के चक्कर में न पड़ें तथा किसी को अपनी बैंक पास बुक, एटीएम कार्ड खाता नंबर एवं प्रमाण पत्र न दें, क्योंकि उनके प्रमाण पत्रों का एजेंट गलत इस्तेमाल कर सकता है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व छात्र संकाय का चुनाव फाइनल कर लें, क्योंकि एक से अधिक संकाय में छात्रवृति हेतु आवेदन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यदि कोई छात्र एक से अधिक बार अलग-अलग कॉलेजों में आवेदन करता है तो उसके विरुद्घ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि विभागीय वैबसाइट पर आवेदन पत्र अपलोड कररने हेतु विभागीय वैबसाइट 24 दिसंबर से आरम्भ हो गई जो 15 फरवरी 2019 तक खुली रहेगी। यदि किसी विद्यार्थी को कोई असुविधा होती है तो वह जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में तथा फिर भी समाधान न होने पर निदेशालय में स्थित हेल्प लाइन नंबर 0172-2707009 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!