
पीर मुच्छल्ला में एक राजनैतिक प्रभाव वाले युवक ने दूसरे युवक की जान ली। हत्यारोपी का नाम मोहित सिंगला है।

हत्यारोपी सिंगला पहले भी गोली कांड में अंदर जा चुका है पर अपने राज्यपाल रिश्तेदार के चलते वह बिना अभयोग के ही छूट गया था। इस बार भी मामूली बात पर उसने फिर गोली चला दी ।घायल युवक को सेक्टर 6 हस्पताल लाया गया जहां उसे मृतक घोषित कर दिया गया।

