केरम प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया
पंचकूला, 29 दिसम्बर युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति हैए यदि उन्हें प्रारंभिक जीवन से अच्छी शिक्षा एवं संस्कार मिलें तो वे आगे चलकर देश के अच्छे नागरिक बनकर एक आदर्श समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। यह बात हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज ने राजकीय महाविद्यालय सेक्टर .14 में हरियाणा कैरम एसोसिएशन द्वारा प्रदेशस्तरीय तीन दिवसीय कैरम प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुरस्कार वितरण के अवसर पर बोलते हुए कही। उन्होंने ऐसासिएशन के अध्यक्ष अत्तिरिक्त मुख्य सचिव यगृहद्ध हरियाणा एवं हरियाणा कैरम एसोसिएशन के प्रधान डॉ एस॰एस॰प्रसाद की सराहना करते हुए कहा कि वे गत 26 वर्षों से एसोसिएशन की गतिविधियों को बेहतरीन ढंग से संचालित कर रहे हैं और उनके मार्गदर्शन के चलते हरियाणा प्रदेश ने कैरम खेल में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हरियाणा सरकार की खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में बेहतर पारदर्शी व्यवस्था की सराहना की थी कि हरियाणा ने इस विभाग में सर्वोच्च सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसका श्रेय डाॅ एस॰एस॰प्रसाद को जाता है क्योंकि उस समय डाॅ प्रसाद खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव थे। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में कैरम खेलों में देश ने पांच बार गोल्ड मैडल भी प्राप्त किए हैं।
उन्होंने कहा कि कैरम एक ऐसा खेल है,जिससे न केवल बौद्दिक विकास होता हैए वहीं यह खेल विद्यार्थी की गणित के ज्योमैट्री व् विज्ञान के विषय में रूचि बढ़ाने में सहायक होता है। खिलाडियों को अनुशासन को जीवन में अपनाना चाहिये। मेहनत व आत्मविश्वास के द्वारा ही हर व्यक्ति जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की बेटीयां भी शिक्षा के साथ. साथ खेलों में बढ़चढ़ कर भाग ले रही हैं और इस तीन दिवसीय कैरम प्रतियोगिता में भी बेटियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित महिला दो परिवारों को शिक्षित करती है। उन्होंने इस मौके पर एसोसिएशन को 2 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा भी की। इस मौके पर हरियाणा कैरम एसोसिएशन के प्रधान डॉ एस॰एस॰प्रसाद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 17 जिलों से 300 खिलाडियों ने भाग लिया।उन्होंने कहा कि इस प्रत्रियोगिता में कुछ लोग जीते हैं और कुछ विजयी नहीं हुएए लेकिन सफलता उनके ही कदम चूमती है जो अपनी हार से प्रेरित होकर आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा की हार.जीत जीवन का महत्वपूर्ण अंग हैए हार को हमेशा सफलता के रूप में ही लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कैरम के खिलाड़ी हर वर्ष दिसंबर मास का इंतजार करते हैं ताकि कैरम की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में अपना जोहर दिखाने का मौका मिल पाएं।
इस अवसर पर जिला पुलिस आयुक्त कमलदीप गोयल ने कहा कि तीन एस स्पीड, स्टैमिना और स्ट्रैंथ पर बल देते हुए कहा की कैरम एक मानसिक एकाग्रता को बढ़ाने वाला खेल है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हारने वालों को अपना मनोबल नहीं गिराना चाहिए और निरंतर प्रयास करके जीत की ओर अग्रसर होना चाहिए।
हरियाणा कैरम एसोसिएशन के महासचिव व कैरम के खेल में अंतरराष्ट्रीय इंपायर एस0के0शर्मा ने कहा कि हरियाणा कैरम एसोसिएशन का गठन 1992 में तत्कालीन फरीदाबाद के उपायुक्त एस0एस0प्रसाद की अगुवाई में किया गया था। उनके संरक्षण में 25 दिसंबर को यह एसोसिएशन 25 वर्ष पूरे कर लेगी। उन्होंने बताया कि भारतीय कैरम फैडरेशन का गठन 6 मार्च 1956 में एवंम् हरियाणा कैरम फैडरेशन का गठन 1984 में किया गया था। डाॅ॰ प्रसाद के नेतृत्व में 2012 श्रीलंका में 2012 भारत वल्र्ड चैंपियन बना। तत्पश्चात् 2014 में मालदीव में कई गोल्ड मैडल जीत कर विजय पताका फहराई थी। उन्होंने बताया कि 25 वर्ष के छोटे से सफर में प्रदेश को कैरम की सब.जूनियर नैशनल चैंपियनशिप कराने का भी मौका मिला है। उन्होंने बताया कि कुछ माता .पिता को यह भ्रांति है कि कैरम खेलने वाले खिलाड़ियों को नौकरी नहीं मिलती हैए जबकि अब तक लगभग 500 से अधिक खिलाड़ी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं। हरियाणा में भी इसे हरियाणा खेल नीति में जगह मिले इसके लिए एसोसिएशन प्रयासरत हैए जिसके जल्द ही बेहतर परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कई पब्लिक सैक्टर अंडरटेंिकंग में स्काॅलरशिप का भी प्रावधान है। इस अवसर पर हरियाणा कैरम एसोसिएशन के आयोजन सचिव नरेश शर्मा ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोजए अत्तिरिक्त मुख्य सचिव यगृहद्ध हरियाणा एवं हरियाणा कैरम एसोसिएशन के प्रधान डॉ एस0एस0प्रसाद व कैरम एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियोंए एसोसिएशन के जिला सचिवों एवं खिलाड़ियों के 26वीं कैरम प्रतियोगिता में पहुंचने पर हार्दिक अभिनन्दन व स्वागत किया। परिणाम: हरियाणा कैरम एसोसिएशन द्वारा करवाई गई राज्यस्तरीय कैरम प्रतियोगता के विजेता खिलाड़ियों को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोजए अत्तिरिक्त मुख्य सचिव यगृहद्ध हरियाणा एवं हरियाणा कैरम एसोसिएशन के प्रधान डॉ एस॰एस॰प्रसाद ने पुरस्कार देकर सम्मनित किया। अंडर.12 कैडेट लड़कों के मुकाबलों में फरीदाबाद के युवराज व विवेक व रेवाड़ी के रूपेश राॅय ने क्रमशः प्रथमए द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर .12 कैडेट लड़कियों के मुकाबले में सिरसा की चंचल ठाकुर ने प्रथमए भिवानी की मनीक्षका ने दूसरा व रेवाड़ी की प्राप्ति ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर .14 सब.जूनियर लड़कियों के मुकाबले में रेवाड़ी की ईशा गुप्ता ने पहले पंचकूला की अन्नया ने दूसरा व भिवानी की हिमानी तीसरे स्थान पर रही। अंडर .14 सब.जूनियर लड़कों के मुकाबले में झज्जर के अक्षय पंचाल ने प्रथमए फरीदाबाद के पारस व तनिष्क ने क्रमशः दूसरा व तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। अंडर .18 जूनियर गर्ल्ज़ मुकाबले में फरीदाबाद की इशिकाए गुरनीश ने क्रमशः पहला व दूसरा एवं भिवानी की निशा ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर लड़कों के अंडर .18 के मुकाबलों में फरीदाबाद के अंशुल रावत व जेयंत ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान एवं पलवल के कृष्णा ने तीसरा स्थान अर्जित किया। महिला एकल मुकाबले में फरीदाबाद की नंदिनी व अदिति ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय व अंबाला की रजनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। पुरूष एकल में फरीदाबाद का दबदबा रहा। पुरूष एकल फरीदाबाद के महेन्द्र शर्माए मोहित शर्मा व आन्नद प्रकाश ने प्रथमए द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला टीम में फरीदाबाद ने प्रथम अंबाला ने द्वितीय व भिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरूष टीम में भी पहला स्थान फरीदाबाद नेए द्वितीय स्थान अंबाला व तृतीय स्थान हिसार ने प्राप्त किया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!