संपूर्ण भारत साईकिल यात्रा व पोषण अभियान को उपौक्त द्वारा सम्मानित किया गया
पंचकूला, 28 दिसम्बर:
उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने ईट राईट इंडिया-मिशन के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए सम्पूर्ण भारत साईकिल यात्रा व पोषण अभियान का पंचकूला एमडीसी सेक्टर-4 में स्थित डिस्पेंसरी के प्रांगण में पंहुचने पर स्वागत किया। इस मौके पर उपायुक्त ने इस संपूर्ण भारत साईकिल यात्रा व पोषण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार ने गत 16 अक्तूबर को विश्व खाद्य दिवस के मौके पर इस यात्रा का शुभारंभ किया था। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण भारत साईकिल यात्रा व पोषण अभियान पंजाब चण्डीगढ से होती हुई हरियाणा राज्य में आज पंहुची और 30 दिसम्बर तक जिला पंचकूला में कालका से होकर जाना निर्धारित किया गया है जिसमें खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग के उच्च अधिकारी, जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी व स्थानीय नेता भी शामिल हुए।
इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि 29 दिसम्बर को सुबह 7 बजे राजकीय महाविद्यालय कालका से अम्बेडकर भवन कालका तक प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्वस्थ भारत यात्रा में भाग ले रहे साईकिल सवारों व स्थानीय गणमान्य अधिकारी, महाविद्यालय के विद्यार्थी, एनसीसी छात्र व आम नागरिक भाग लेंगें। इसी दिन गांधी चैक कालका में लोगों को खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य पदार्थो की गुणवता बनाए रखने की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ साथ मोबाईल फुड वेन लैबोरेटरी में खाद्य पदार्थो की जांच भी की जाएगी। इसी दिन सब्जी मण्डी कालका में सभी खाद्य निर्माताओं व खाद्य व्यापारियों के लिए एफएसएसएआई द्वारा एक ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 दिसम्बर को सुबह 10 बजे अम्बेडकर भवन से साईकिल यात्रा का शुभारम्भ किया जाएगा जो कि हिमाचल सीमा नजदीक काली माता मंदिर तक जाएगी। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ योगेश शर्मा ने इस साईकिल यात्रा के यहां पंहुचने पर भव्य स्वागत किया और उनके ठहरने की उचित व्यवस्था भी की। उन्होंने इस यात्रा के समस्त शैड्यूल के बारे भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा पंजाब से पंचकूला पंहुची है और 30 दिसंबर के बाद यह हिमाचल, उतराखंड व उत्तर प्रदेश व दिल्ली पंहुचेगी।
इस मौके पर श्री सुखविंद्र सिंह व यात्रा में शामिल अन्य युवाओं ने जिला प्रशासन का विशेषतौर पर आभार प्रकट करते हुए कहा िकइस यात्रा के यहा पंहुचने पर भव्य स्वागत किया गया।उन्होंने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य साफ सुथरा भोजन खाने से पूर्व उसे चैक करना चाहिए के बारे में लोगों को जागरुक करना है। उन्होंने बताया कि हमें स्वास्थ्य लाभ लेने के लिये नमक, तेल व चीनी का कम से कम प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ साथ दूषित भोजन खाने से हमें कईप्रकार की बीमारियां जिनमें विशेषकर शुगर, बीपी, केंसर, किडनी फेल होना आदि जल्दी लग जाती है।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री मुकुल कुमार, एसीस्टैट डायरेक्टर एफ0एस0एस0ए0आइ श्रीमति कीर्ति चुग, लैफटीनेंट कर्नल श्रीमति नीलम ठाकुर, स्टेट ड्रग कन्ट्रोलर हरियाणा श्री नरेन्द्र आहुजा, सिविल सर्जन डा0 योगेश शर्मा व सुखविंदर सिंह डेसीगनेटड आफिसर,यु0टी0 चंण्डीगड द्वारा सम्पुर्ण भारत साईकल यात्रा में भाग ले रहे साईकल सवारों का स्वागत किया गया व बैटन रिसिव की गई।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!