आईआईटी रुड़की के विद्यार्थियों ने बनाया भूकंप चेताने का यंत्र
यह प्रणाली लोगों को भूकंप की जानकारी उसके आने से 10 सेकेंड से एक मिनट पहले तक दे सकती है
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), रुड़की के वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने भूकंप की चेतावनी देने वाली एक ऐसी प्रणाली विकसित की है जिसमें भूकंप से एक मिनट पहले लोगों को इसके आने की जानकारी मिल सकती है.
उत्तराखंड के कुछ इलाके में पहले से ही ऐसी प्रणाली लगी हुई है जिसमें ऐसे नेटवर्क सेंसर लगे हुए हैं जो भूकंप के बाद पृथ्वी के परतों से गुजरने वाले भूकंपीय तरंगों की पहचान करते हैं.
आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर मुक्तलाल शर्मा ने बताया, ‘मौजूदा समय में भूकंप का पूर्वानुमान लगाने के लिए जो तकनीक है, वह वास्तव में काम नहीं करता है. लोग सांख्यिकीय गणना यानी स्टैटिस्टिकल कैलकुलेशन के आधार पर इसका अनुमान लगाने की कोशिश करते हैं लेकिन अब तक जितने भी तरीके पता हैं, वे सटीक नहीं हैं.’
दरअसल यह प्रणाली लोगों को भूकंप की जानकारी उसके आने से 10 सेकेंड से एक मिनट पहले तक दे सकती है.
शर्मा ने बताया कि हिमालयी क्षेत्र में विवर्तनिकी प्लेट (टेक्टोनिक प्लेट) की गतिविधि की वजह से भूकंप आता है, इसलिए देहरादून के लोगों को भूकंप से पहले सिर्फ 11 सेकेंड का समय मिलेगा जबकि दिल्ली में रहनेवाले लोगों को भूकंप से एक मिनट पहले इसकी चेतावनी मिल जाएगी.
शर्मा ने 16वीं भूकंप इंजीनियरिंग सेमिनार से इतर कहा कि भले ही इतना कम वक्त इमारतों को खाली कराने के लिए काफी न हो लेकिन इस चेतावनी की वजह से लोग खुद को खतरनाक चोटों से बचा सकते हैं. वहीं परमाणु ऊर्जा संयंत्र बंद करने, मेट्रो ट्रेन रोकने या गैस आपूर्ति रोकने में एक मिनट का समय मिलने से मदद मिल सकती है.
उन्होंने कहा, ‘हम इमारतों को नहीं बचा सकते लेकिन कुछ और जानें बचा सकते हैं.’ शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी और चमोली जिलों में 100 से ज्यादा सेंसर लगाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के अन्य राज्यों में यह प्रणाली लगाने के लिए उन्होंने राष्ट्रीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण (एनडीएमए) और पृथ्वी मंत्रालय और दूरसंचार मंत्रालय से भी संपर्क किया है. हालांकि अभी तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!