आज से शुरू हुआ शीतकालीन सत्र


सुमित्रा महाजन ने ये बैठक इसलिए बुलाई है ताकि शीतकालीन सत्र को शातिंपूर्ण तरीके से चलाने पर चर्चा की जा सके


मंगलवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है. इस बीच लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. संसद के एनेक्सी भवन में चल रही इस बैठक में सभी पार्टियों के नेता शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने सुमित्रा महाजन ने ये बैठक इसलिए बुलाई है ताकि शीतकालीन सत्र को शातिंपूर्ण तरीके से चलाने पर चर्चा की जा सके. संसद का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से शुरू होकर आठ जनवरी तक चलेगा.

शीतकालीन सत्र पर क्या बोले पीएम मोदी ?

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शीतकालीन सत्र को लोकहित और देशहित में सार्थक बनाने की अपील करते हुए कहा कि लंबित विधायी एजेंडा पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और सारे अहम विषयों को नतीजे तक पहुंचाएंगे.

सत्र के पहले दिन संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि सत्र काफी सार्थक रहेगा. यह सत्र महत्‍वपूर्ण है. सरकार की तरफ से कई महत्‍वपूर्ण विषय रहेंगे, जो जनहित के हैं, देशहित के हैं और सभी का यह प्रयास रहे कि हम अधिक से अधिक काम जनहित, लोकहित का और देशहित का कर पाएं.’

मोदी ने कहा कि उन्हें विश्‍वास है कि सदन के सभी सदस्‍य इस भावना का आदर करते हुए आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि ‘हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि सभी विषयों पर चर्चा हो. खुल करके चर्चा हो, तेज-तर्रार चर्चा हो, तीखी तमतमाती चर्चा हो… लेकिन चर्चा तो हो! वाद हो, विवाद हो, संवाद तो होना ही चाहिए.’

पीएम ने कहा, ‘इसलिए हमारी यह गुजारिश रहेगी, हमारा आग्रह रहेगा कि यह सदन निर्धारित समय से भी अधिक समय काम करे. सारे महत्‍वपूर्ण विषयों को नतीजे तक पहुंचाए.’ उन्होंने कहा कि चर्चा करके उसे और अधिक सार्थक बनाने के लिए, और अधिक मजबूत बनाने के लिए प्रयास हो.’

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply