एसएसओ अपने चुनावी वायदों को पूरा करने में जुटी कालेज छात्र संघ प्रधान ने कॉलेज प्राचार्या को दिया ज्ञापन
कालका:
हाल ही में हरियाणा में छात्र संघ के चुनाव हुए है जिसमे कालका कालेज में नवनिर्मित शिवालिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ने पार्टी संस्थापक व एनएसयूआई के आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर दीपांशु बंसल के तत्वाधान में रिकार्ड तोड़ व ऐतिहासिक जीत हासिल करी है।शिवालिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन , एक गैर राजनीतिक संगठन है जोकि शिवालिक विकास मंच का अंग है तथा विजय बंसल प्रदेशाध्यक्ष है।कालका कालेज में सम्पूर्ण छात्र काउंसिल एसएसओ की है , चुनावो के समय छात्रो के हितों की रक्षा करते हुए व उनकी आवाज बनते हुए एसएसओ ने चुनावी वायदे किए थे इसी के चलते कालका कालेज प्रधान कुलविंद्र सिंह ने कॉलेज प्राचार्या को 12 सूत्रीय ज्ञापन पत्र देकर समस्याओ से अवगत करवाया जिसपर कालेज प्राचार्य ने कार्यवाही करते हुए समस्याओ के समाधान के आदेश पारित करे। कुलविंद्र ने बताया कि
उन्होंने ज्ञापन में मांग करी थी कि कालेज ऑडिटोरियम को साउंड प्रूफ किया जाए जिसपर प्राचार्य ने कार्यवाही करते हुए बताया कि यह मांग वर्षो पुरानी थी तथा इसके लिए बजट आवंटित होकर मिल चुका है जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा,कॉलेज छात्रो के लिए एजुकैशनल ट्रिप लेकर जाया जाए जिसपर कार्यवाही करते हुए प्राचार्या ने बताया कि ट्रिप के लिए कोटेशन मंगवा ली गई है जल्द ही ट्रिप लेकर जाया जाएगा,कालेज छात्रो की सुरक्षा के मद्देनजर आउटसाईडरस की एंट्री को बैन करने का अनुरोध किया गया था जिसे लेकर प्राचार्या ने बताया कि प्रवेश द्वार पर कालेज आई कार्ड के बिना एंट्री सख्त रूप से न होने के आदेश दे दिए गए है, पानी की समस्या से निजात के लिए ट्यूबवेल लगवाने की मांग करी गई थी जिसपर कार्यवाही शुरू हो चुकी है तथा जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा क्योंकि इसे लेकर विजय बन्सल जी ने भी अतिरिक्त मुख्य सचिव को ज्ञापन लिखा था, कालेज में छात्रो के लिए पार्किंग फीस बन्द या कम करने के लिए मांग की थी जिसे लेकर प्राचार्य ने बताया कि इस सम्बंध में उच्च शिक्षा विभाग को अवगत करवाकर समाधान करवाएंगे, लड़कियों को 12.30 बजे से पूर्व लड़को के भांति निकलने की अनुमति की मांग थी जिसके सम्बन्ध में बताया कि लड़कियों की सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा,कालेज में बन्द पड़ी फिटनेस सेंटर यानी जिम को पुनः खोलने की मांग थी जिसपर कार्यवाही करते हुए प्राचार्या ने पुनः खोलने के आदेश दे दिए है व कालेज सम्पति को नुकसान न पहुंचे इसके लिए कैमरे भी लगवाने की मांग करी है,लाइब्रेरी में किताबे मुहैया करवाने की मांग थी जिसपर कार्यवाही करते हुए किताबे मुहैया करवाने व लाइब्रेरी को अपग्रेड करने का आश्वासन दिया,कालेज में खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साधन बेहतर तरीके से उपलब्ध करवाने की मांग थी जिसपर प्राचार्य ने कार्यवाही करते हुए बताया कि इस सम्बंध में कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा,कालेज में नए बच्चो के लिए कालेज द्वारा भव्य फ्रेशर्स व सीनियर साथियो के लिए भव्य फेयरवेल का आयोजन करवाया जाए इसको पूरा करने के लिए प्राचार्या ने आश्वस्त किया।,साथ ही पहले के भांति छात्र काउंसिल के लिए दफ्तर उपलब्ध करवाने व छात्र काउंसिल के लिए बजट आवंटित करने की मांग थी जिसपर प्राचार्या ने कालेज प्रधान को आश्वस्त किया कि इस बारे अभी कोई योजना उनके पास नही आई है क्योंकि हरियाणा में 22 वर्षो के बाद छात्र संघ चुनाव हुए है जैसे ही इस सम्बंध में कोई सूचना आएगी इसे पूरा किया जाएगा।कुलविंद्र ने बताया कि कालका कालेज का चुनाव 2019 विधानसभा चुनाव का सेमी फाइनल था जिसने यह प्रमाणित कर दिया है कि आने वाले कालका विस चुनावो में विजय बंसल की जीत निश्चित है क्योंकि कालका का युवा विजय बंसल के साथ है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!