Exit Poll Result 2018: राजस्थान से भाजपा साफ

साभार Times Now


Exit Poll Result 2018: एग्जिट पोल पर अगर नजर दौड़ाई जाए तो इस बार राजस्थान में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की ओर इशारा किया गया है


राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुके हैं. 7 दिसंबर को 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में 199 सीटों के लिए वोट डाले गए. जिसके बाद एग्जिट पोल भी सामने आ चुके हैं. हालांकि एग्जिट पोल वसुंधरा राजे सरकार की वापसी का संकेत नहीं कर रहे हैं बल्कि एग्जिट पोल में इस बार राजस्थान में कांग्रेस अपनी सरकार बनाते हुए दिखाई दे रही है.

एग्जिट पोल पर अगर नजर दौड़ाई जाए तो इस बार कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की ओर इशारा किया गया है. इंडिया टुडे के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को 57 से 72 सीटें मिल सकती है तो वहीं कांग्रेस को 119 से 141 सीटें मिल सकती है. वहीं न्यूजएक्स के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी 80 सीटों पर ही सिमट सकती है तो दूसरी तरफ कांग्रेस 112 सीटों के साथ राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आ सकती है.

इसके अलावा टाइम्स नाउ-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी को 85 सीटें जीतते हुए ही दिखाया गया है तो वहीं कांग्रेस के 105 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है. ऐसे में तीनों एग्जिट पोल में ही राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने की बात कही गई है और दूसरी तरफ राज्य में बीजेपी का सूपड़ा साफ होता दिखाई दे रही है.

ऐसे में अगर एग्जिट पोल का अनुमान सही साबित होता है तो पांच साल बाद एक बार फिर राज्य में कांग्रेस की वापसी हो सकती है. वहीं बीजेपी के हाथ से सत्ता फिसल सकती है. राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम 11 नवंबर को सामने आएंगे.

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply